मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में डायरिया की दहशत, जिला अस्पताल में 90 से ज्यादा लोग भर्ती, स्वास्थ्य विभाग की टीम का सर्वे शुरू - Diarrhea Scare in Burhanpur

बुरहानपुर शहर के आधा दर्जन से ज्यादा वार्डों में डायरिया की दहशत से लोग परेशान हैं. जिला अस्पताल में एक सैकड़ा के करीब लोग भर्ती किए गए हैं. इधर बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग और पीएचई विभाग हरकत में आया है और पानी के सैंपल लेने वार्डों में पहुंच रहा है.

DIARRHEA SCARE IN BURHANPUR
बुरहानपुर में डायरिया की दहशत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 10:43 PM IST

बुरहानपुर। शहर के कई इलाकों में डायरिया की दहशत से लोग परेशान हैं. बड़ी संख्या में महिला,पुरुष और बच्चे बीमार हो गए हैं. 90 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. बताया जाता जा रहा है कि बैरी मैदान, इतवारा, नागझीरी और खैराती बाज़ार सहित 6 वार्डों में डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है. यहीं से बड़ी संख्या में महिला पुरुष समेत बच्चे बीमार हो गए हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

दूषित पेयजल के कारण फैला डायरिया

शहरी क्षेत्र के आधा दर्जन वार्डों में दूषित पेयजल सप्लाई के कारण डायरिया फैल गया है. जिला अस्पताल में इन वार्डों से अब तक 90 से ज्यादा मरीजों को भर्ती कराया गया है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मरीजों में ज्यादातर बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं.

हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

इस सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित वार्डों के पीने के पानी के सैंपल जांच के लिए पीएचई विभाग को भेजे हैं. प्रभावित वार्डों में स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम डोर टू डोर सर्वे कर मरीजों को दवाई का वितरण कर रही है. MPW, ANM , आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओआरएस, एंटी डायरियल टैबलेट और क्लोरीन की गोलियां बांट रहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मटमैला दूषित पानी और दूषित खाद्य सामग्री से डायरिया फैलने की आशंका जताई है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और प्रभावित वार्डों पर सतत नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें:

Betul Drinking Water Supply डायरिया का डंक, दूषित पानी पीने से 1 बच्ची की मौत 4 की तबियत बिगड़ी, जिला अस्पताल भर्ती

Panna Diarrhea Outbreak: दूषित पानी पीने से बिगड़े हालात, उल्टी-दस्त का प्रकोप से एक मासूम की मौत, 30 लोग गंभीर बीमार

मरीजों का किया जा रहा इलाज

जिला अस्पताल के डॉक्टर भूपेंद्र गौर ने बताया कि"बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत है और यहां बड़ी संख्या में बच्चे इलाज के लिए पहुंचे हैं. तकरीबन 40 से 50 बच्चे भर्ती हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. बच्चों को डिहाइड्रेशन की शिकायत है. सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. दूषित पानी पीने से डायरिया फैलता है ऐसे में साफ सफाई रखना जरुरी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details