मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले दिन बिके लगभग सवा करोड़ के हीरे, आज होगी 52 नग हीरों की नीलामी - DIAMOND AUCTION PANNA

हीरा कार्यालय पन्ना में सूरत के व्यापारी जिग्नेश भाई ने 93 लाख 79 हजार 360 रुपये में अंतिम नीलामी में खरीदा 19.22 कैरेट का हीरा.

DIAMOND AUCTION PANNA DAY 1
पहले दिन बिके लगभग सवा करोड़ के हीरे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 7:51 PM IST

पन्ना:पन्ना के हीरा कार्यालय में 4 दिसंबर से हीरों की नीलामी शुरू हो गई. पहले दिन बिक्री के लिए 50 नग हीरे 93.27 कैरेट के रखे गए थे, जिनमें से 29 नग हीरे बिक गए. इन हीरों का कुल वजन 52.99 कैरेट और अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 18 लाख 2780 रुपये आंकी गई है.

हीरा कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दिनांक 4 दिसंबर 2024 को बिक्री के पहले दिन 8 लोगों द्वारा हीरे खरीदे गए. जिनमें लोकेंद्र जड़िया, जितेंद्र सोनी, पंकज साहू, सत्येंद्र जड़िया, प्रवीण सोनी, शैलेंद्र साहू, प्रवीण जैन और गुजरात के सूरत से आए व्यापारी जिग्नेश भाई शामिल हैं. इसमें 19.22 कैरेट का हीरा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जिसे सूरत के व्यापारीजिग्नेश भाई ने खरीदा है.

पहले दिन बिके लगभग सवा करोड़ के हीरे (Etv bharat)

93 लाख 79 हजार 360 में बिका मुख्य आकर्षण का केंद्र का हीरा

हीरा कार्यालय पन्ना से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार नीलामी के पहले दिन मुख्य आकर्षण का केंद्र राजू आदिवासी तूआदार का जिसका वजन 19. 22 कैरेट था. जिसे सूरत के व्यापारीजिग्नेश भाई ने 93 लाख 79 हजार 360 रुपये में अंतिम नीलामी में खरीदा है. जिसकी 20 प्रतिशत राशि उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा कर
दी है.

आज 5 दिसंबर नीलामी में आज इतनी हीरे रखे गए

पन्ना की उथली हीरा खदानों से निकले हीरों की नीलामी चल रही है. आज 5 दिसंबर को नीलामी में 52 नग हीरे बिक्री के लिए रखे गए हैं, जिनका वजन 108.4 कैरेट है. इन हीरों की अनुमानित कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. आज मुख्य आकर्षण 32 कैरेट का हीरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details