लातेहार:जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की पूर्व उपायुक्त गरिमा सिंह की परिकल्पना शुक्रवार को लातेहार में शुरू हो गई. लातेहार सदर अस्पताल में महानवमी के दिन मुफ्त 'डायलिसिस' की सुविधा आरंभ की गई. राज्य के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम, डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने संयुक्त रूप से डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया.
दरअसल, लातेहार जिले में कई ऐसे मरीज हैं, जिन्हें सप्ताह में दो बार से लेकर तीन बार तक डायलिसिस करवानी पड़ती है. कई ऐसे भी मरीज हैं, जिन्हें सप्ताह या फिर 15 दिनों में एक बार डायलिसिस की जरूरत पड़ती है. लेकिन लातेहार जिले में डायलिसिस की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण यहां के मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. आर्थिक हालात से मजबूत लोग तो किसी तरह रांची जाकर डायलिसिस करवा लेते थे, लेकिन गरीब या कमजोर वर्गों के लोगों के लिए बड़ी विकट स्थिति उत्पन्न होती थी.
पूर्व उपायुक्त ने की थी मरीजों की मदद की पहल
डायलिसिस के अभाव में मरीज को हो रहे परेशानी की जानकारी जब लातेहार के पूर्व उपायुक्त गरिमा सिंह को हुई थी तो उन्होंने इसे पूरी गंभीरता से लिया. पूर्व उपायुक्त ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और योजना बनाई कि यहां पर डीएमएफटी मद से मुफ्त डायलिसिस सेंटर आरंभ की जाएगी. जहां मरीजों को आयुष्मान योजना का भी लाभ मिलेगा. पूर्व उपायुक्त ने डायलिसिस सेंटर को सदर अस्पताल में स्थापित करने के लिए स्वीकृति प्रदान करते हुए काम शुरू कराया था. हालांकि डायलिसिस सेंटर के उद्घाटन से पहले ही लातेहार से उनका तबादला हो गया था. शुक्रवार को डायलिसिस सेंटर का निर्माण पूरा हो गया, जिसके बाद आज उद्घाटन कर दिया गया.
मरीजों को मिलेगा पूरा लाभ