नई दिल्ली: ईवीएम हैकिंग के आरोपों पर इंडिया गुट में फूट नजर आ रही है. एक ओर जहां कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने चुनाव में हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा वहीं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि हम इस पर चर्चा करेंगे. यह राष्ट्रीय महत्व का हिस्सा है.
लेकिन इस मामले में सबसे बड़ा बयान कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम का आया है. उन्होंने ईवीएम पर भरोसा जताया है. सोमवार को संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए ईवीएम पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मैं 2004 से ईवीएम के उपयोग वाले चुनाव में भाग ले रहा हूं. व्यक्तिगत तौर पर मुझे इससे कोई शिकायत नहीं रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ना ही मेरे पास ईवीएम से छेड़छाड़ करने के कोई ठोस सबूत हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी को इस बारे में ईवीएम को लेकर कोई संदेह है तो उन्हें वास्तव में सबूतों के साथ सामने आना चाहिए.
#WATCH | Delhi: On Karnataka Home Minister G Parameshwara's statement that " mva lost maharashtra due to evm hack", ncp (scp) mp supriya sule says, "i will speak with congress, i am going to the india alliance meeting now. we need some evidence for all this. we are working on it,… https://t.co/fZNc2ntZjc pic.twitter.com/Czj77D29pZ
— ANI (@ANI) November 25, 2024
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि जब तक कोई वैज्ञानिक आंकड़ों के साथ ईवीएम से छेड़छाड़ की बात साबित नहीं करता मैं इस बारे में अपनी राय नहीं बदलने वाला हूं. उन्होंने कहा कि हम इसी ईवीएम के माध्यम से चुनाव जीतते भी है और इन्हीं ईवीएम में पड़े वोटों से तय होता है कि हम हार रहे हैं. यह एक प्रक्रिया है. जब तक कोई वास्तव में वैज्ञानिक डेटा के साथ यह साबित नहीं करता कि इसमें हेराफेरी हुई है, मैं अपना दृष्टिकोण बदलने को तैयार नहीं हूं. मुझे पता है कि मेरी पार्टी में कई लोगों का दृष्टिकोण अलग है, वास्तव में उन्हें इसे स्पष्ट करना है.
#WATCH | Delhi: On EVMs, Congress MP Karti Chidambaram says, " ...i have been participating in elections using evms since 2004. i have personally had no bad experience. nor do i have any evidence to prove that there has been any kind of manipulation or tampering. if others have… pic.twitter.com/Y6b6cLb1Rn
— ANI (@ANI) November 25, 2024
इससे पहले आज संसद की कार्यवाही में भाग लेने से पहले सुप्रिया सुले ने कहा कि ईवीएम को लेकर मैं कांग्रेस से बात करूंगी. मैं अभी इंडिया गठबंधन की बैठक में जा रही हूं. हमें इस सब के लिए कुछ सबूत चाहिए. हम इस पर काम कर रहे हैं. दरअसल कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने एक बयान दिया था कि ईवीएम हैक के कारण एमवीए महाराष्ट्र हार गया.
#WATCH | Bengaluru: On NCP (SCP) MP Supriya Sule's remark on Karnataka HM G Parameshwara's statement, Deputy CM DK Shivakumr says " i have given my permission and i am also going to delhi in a few days. we will also discuss this, it is a part of national importance. let us all… https://t.co/KR2YXqB1ZL pic.twitter.com/q2zmw77eO5
— ANI (@ANI) November 25, 2024