ETV Bharat / state

लातेहार में मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण, पांच घंटे तक जाम रखा सड़क

लातेहार में मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. हालांकि पुलिस अधिकारियों के द्वारा आश्वासन मिलने के बाद जाम हटा लिया.

villagers-blocked-road-demanding-compensation-for-land-in-latehar
ग्रामीणों को समझाते अंचल अधिकारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड में जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगभग 5 घंटे तक चंदवा-चतरा एनएच 99 को जाम कर दिया. हालांकि बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उचित आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया. सड़क जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

दरअसल, लातेहार जिले के चंदवा से चतरा तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य के लिए तीन साल पहले बालूमाथ प्रखंड के ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहित कर ली गई थी. ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि उन्हें जमीन के बदले उचित मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन तीन वर्ष तक मुआवजा नहीं मिला. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क जाम कर दिया. सुबह 6:30 बजे से ग्रामीण सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए थे.

जानकारी देते ग्रामीण (ETV BHARAT)

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान उनकी जमीन को अधिग्रहित किया गया था. जिस पर जमीन के बदले मुआवजा देने की बात कही गई थी, लेकिन जब भी इसकी मांग की जाती है तो अधिकारियों के द्वारा लगातार टाल मटोल किया जाता है. जिसके चलते मजबूरी में सड़क जाम करना पड़ा. ग्रामीणों ने कहा कि यदि उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो सड़क पर गाड़ियों का चलना बंद करवा देंगे.

इधर, सड़क जाम की सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण पुलिस की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक जमीन के मुआवजे का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक सड़क जाम नहीं हटाएंगे. इसके बाद बालूमाथ के अंचल अधिकारी विजय कुमार 10 बजे के बाद पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की.

अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही मुआवजे की पूरी राशि ग्रामीणों के खाते में पहुंचा दी जाएगी. लातेहार के वरिष्ठ अधिकारियों से भी इस संबंध में बात हो चुकी है, जिसके बाद ग्रामीण जाम हटाने को तैयार हुए. हालांकि ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि मुआवजे की राशि जल्द ही उनके खाते में नहीं आई तो फिर से सड़क जाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: लातेहार के चंदवा प्रखंड मुख्यालय में अपराधियों ने की पेट्रोल पंप पर फायरिंग, क्षेत्र में दहशत

ये भी पढ़ें: लातेहार में अपराधियों का आतंक, कोयला लदे हाइवा को बनाया निशाना, हमले में चालक जख्मी

लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड में जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगभग 5 घंटे तक चंदवा-चतरा एनएच 99 को जाम कर दिया. हालांकि बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उचित आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया. सड़क जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

दरअसल, लातेहार जिले के चंदवा से चतरा तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य के लिए तीन साल पहले बालूमाथ प्रखंड के ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहित कर ली गई थी. ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि उन्हें जमीन के बदले उचित मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन तीन वर्ष तक मुआवजा नहीं मिला. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क जाम कर दिया. सुबह 6:30 बजे से ग्रामीण सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए थे.

जानकारी देते ग्रामीण (ETV BHARAT)

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान उनकी जमीन को अधिग्रहित किया गया था. जिस पर जमीन के बदले मुआवजा देने की बात कही गई थी, लेकिन जब भी इसकी मांग की जाती है तो अधिकारियों के द्वारा लगातार टाल मटोल किया जाता है. जिसके चलते मजबूरी में सड़क जाम करना पड़ा. ग्रामीणों ने कहा कि यदि उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो सड़क पर गाड़ियों का चलना बंद करवा देंगे.

इधर, सड़क जाम की सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण पुलिस की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक जमीन के मुआवजे का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक सड़क जाम नहीं हटाएंगे. इसके बाद बालूमाथ के अंचल अधिकारी विजय कुमार 10 बजे के बाद पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की.

अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही मुआवजे की पूरी राशि ग्रामीणों के खाते में पहुंचा दी जाएगी. लातेहार के वरिष्ठ अधिकारियों से भी इस संबंध में बात हो चुकी है, जिसके बाद ग्रामीण जाम हटाने को तैयार हुए. हालांकि ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि मुआवजे की राशि जल्द ही उनके खाते में नहीं आई तो फिर से सड़क जाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: लातेहार के चंदवा प्रखंड मुख्यालय में अपराधियों ने की पेट्रोल पंप पर फायरिंग, क्षेत्र में दहशत

ये भी पढ़ें: लातेहार में अपराधियों का आतंक, कोयला लदे हाइवा को बनाया निशाना, हमले में चालक जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.