ETV Bharat / state

गोड्डा लोकसभा में पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जिन जगहों पर की थी जनसभा, उन सीटों पर कैसा रहा भाजपा और इंडिया ब्लॉक का प्रदर्शन

झारखंड विधानसभा चुनाव में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को करारी शिकस्त मिली है. छह सीटों में से पांच सीटों पर बीजेपी की हार हुई.

Jharkhand Election Results 2024
पीएम मोदी के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2024, 1:35 PM IST

गोड्डा: संथाल परगना की तीन लोकसभा सीट गोड्डा, दुमका और राजमहल में सिर्फ एक सीट पर ही भाजपा का कब्जा है. शेष दोनों सीटें झामुमो के खाते में है. गोड्डा लोकसभा से डॉ निशिकांत दुबे सांसद हैं. ऐसे संथाल की कुल 18 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में हुए चुनाव में सिर्फ गोड्डा सीट पर ही भाजपा को सबसे अधिक जीत की उम्मीद थी. खुद सांसद निशिकांत दुबे दावा करते रहे कि देश के किसी कोने में सर्वाधिक विकास हुआ है तो वह गोड्डा लोकसभा है. यही वजह है की निशिकांत दुबे लगातार चौथी बार गोड्डा से सांसद हैं.

ऐसे में गोड्डा लोकसभा की सभी छह विधानसभा सीट गोड्डा, महगामा, पोड़ैयाहाट, मधुपुर, देवघर और जरमुंडी को भाजपा की झोली में डालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो सभा देवघर और एक सभा गोड्डा में हुई थी, लेकिन परिणाम इसके बिल्कुल उलट आया और पुरानी छह में से दो गोड्डा और देवघर की सीट भाजपा गंवा बैठी.

2019 के विधानसभा चुनाव में गोड्डा लोकसभा अंतर्गत आने वाली छह सीटों में चार इंडिया गठबंधन के पास थी और दो भाजपा के पास थी. जबकि पिछले लोकसभा चुनाव 2024 में भी भाजपा को चार सीट पर बढ़त मिली थी और दो महगामा और मधुपुर पर कांग्रेस को बढ़त मिली थी. वहीं राहुल गांधी की एक सभा महगामा में हुई थी.

गोड्डा लोकसभा में 2024 विधानसभा का परिणाम

प्रत्याशी पार्टीविधानसभा सीट
संजय यादवराजद गोड्डा
प्रदीप यादवकांग्रेसपोड़ैयाहाट
दीपिका पांडेय सिंहकांग्रेसमहगामा
सुरेश पासवानराजददेवघर
हफीजुल हसन अंसारीझामुमोमधुपुर
देवेंद्र कुंवरभाजपाजरमुंडी

इस तरह जहां लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन भाजपा विधानसभा चुनाव में गोड्डा में नहीं दोहरा सकी. उलटे जीती सीट भी गंवा बैठी. वहीं जहां-जहां पीएम मोदी की जनसभा हुई थी, वह सभी सीटें भाजपा के हाथ से निकल गई. जबकि राहुल गांधी ने जिन सीटों के लिए जनसभा की थी वो सभी सीटें कांग्रेस की झोली में गई. बता दें कि गोड्डा लोकसभा में तीन विधानसभा सीटें हैं. दो सीट देवघर और एक दुमका जिला में जरमुंडी विधानसभा सीट हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में इंडिया गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद मंत्री पद के लिए रेस शुरू, गोड्डा से ये तीन चेहरे दौड़ में शामिल!

Jharkhand Election Result: चुनाव परिणामों ने गोड्डा में बनाए कई रिकॉर्ड, जानिए क्या रहा इस बार खास

Jharkhand Election Results: देवघर को भाजपा मुक्त बनाने में पप्पू यादव का चला जादू! राजद ने कैसे की एंट्री, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

गोड्डा: संथाल परगना की तीन लोकसभा सीट गोड्डा, दुमका और राजमहल में सिर्फ एक सीट पर ही भाजपा का कब्जा है. शेष दोनों सीटें झामुमो के खाते में है. गोड्डा लोकसभा से डॉ निशिकांत दुबे सांसद हैं. ऐसे संथाल की कुल 18 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में हुए चुनाव में सिर्फ गोड्डा सीट पर ही भाजपा को सबसे अधिक जीत की उम्मीद थी. खुद सांसद निशिकांत दुबे दावा करते रहे कि देश के किसी कोने में सर्वाधिक विकास हुआ है तो वह गोड्डा लोकसभा है. यही वजह है की निशिकांत दुबे लगातार चौथी बार गोड्डा से सांसद हैं.

ऐसे में गोड्डा लोकसभा की सभी छह विधानसभा सीट गोड्डा, महगामा, पोड़ैयाहाट, मधुपुर, देवघर और जरमुंडी को भाजपा की झोली में डालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो सभा देवघर और एक सभा गोड्डा में हुई थी, लेकिन परिणाम इसके बिल्कुल उलट आया और पुरानी छह में से दो गोड्डा और देवघर की सीट भाजपा गंवा बैठी.

2019 के विधानसभा चुनाव में गोड्डा लोकसभा अंतर्गत आने वाली छह सीटों में चार इंडिया गठबंधन के पास थी और दो भाजपा के पास थी. जबकि पिछले लोकसभा चुनाव 2024 में भी भाजपा को चार सीट पर बढ़त मिली थी और दो महगामा और मधुपुर पर कांग्रेस को बढ़त मिली थी. वहीं राहुल गांधी की एक सभा महगामा में हुई थी.

गोड्डा लोकसभा में 2024 विधानसभा का परिणाम

प्रत्याशी पार्टीविधानसभा सीट
संजय यादवराजद गोड्डा
प्रदीप यादवकांग्रेसपोड़ैयाहाट
दीपिका पांडेय सिंहकांग्रेसमहगामा
सुरेश पासवानराजददेवघर
हफीजुल हसन अंसारीझामुमोमधुपुर
देवेंद्र कुंवरभाजपाजरमुंडी

इस तरह जहां लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन भाजपा विधानसभा चुनाव में गोड्डा में नहीं दोहरा सकी. उलटे जीती सीट भी गंवा बैठी. वहीं जहां-जहां पीएम मोदी की जनसभा हुई थी, वह सभी सीटें भाजपा के हाथ से निकल गई. जबकि राहुल गांधी ने जिन सीटों के लिए जनसभा की थी वो सभी सीटें कांग्रेस की झोली में गई. बता दें कि गोड्डा लोकसभा में तीन विधानसभा सीटें हैं. दो सीट देवघर और एक दुमका जिला में जरमुंडी विधानसभा सीट हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में इंडिया गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद मंत्री पद के लिए रेस शुरू, गोड्डा से ये तीन चेहरे दौड़ में शामिल!

Jharkhand Election Result: चुनाव परिणामों ने गोड्डा में बनाए कई रिकॉर्ड, जानिए क्या रहा इस बार खास

Jharkhand Election Results: देवघर को भाजपा मुक्त बनाने में पप्पू यादव का चला जादू! राजद ने कैसे की एंट्री, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.