जयपुर: मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक एक परिसंचरण तंत्र गुरुवार को दक्षिणी हरियाणा और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. वहीं मानसून की ट्रफ लाइन आज सामान्य स्तर पर है. पूर्वी राजस्थान में आगामी 5 से 7 दिन मेघगर्जन और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. आज जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आज से और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 9-10 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
यह रहा 24 घंटों में बारिश का हाल: पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है. दौसा, अलवर, झुंझुनूं और सवाई माधोपुर में भारी वर्षा और धौलपुर, करौली और भरतपुर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश धौलपुर में और पश्चिमी राजस्थान के भद्रा, हनुमानगढ़ में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगे जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है.
पढ़ें:भरतपुर में 24 घंटे में 75.5 मिमी बारिश, बंध बरेठा का गेज पहुंचा 5 मीटर - Record Rain In Bharatpur