नाथद्वारा(राजसमंद): राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे शुक्रवार को मेवाड़ क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों के दर्शनों के लिए निकलीं. उन्होंने अपने दौरे की शुरूआत नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर की. इसी के साथ उनका मेवाड़ दौरा शुरू हो गया है. यहां से वे राजसमंद व चारभुजा में दर्शन के बाद उदयपुर के लिए रवाना होंगी.
पूर्व मुख्यमंत्री राजे सुबह 9 बजे नाथद्वारा पहुंची और प्रभु श्रीनाथजी की ग्वाल झांकी के दर्शन किए. यहां राजे का मंदिर परंपरानुसार कृष्ण भंडार अधिकारी सुधाकर शास्त्री, अनिल सनाढ्य व सचिव लीलाधर पालीवाल ने शॉल ओढाकर व श्रीनाथजी का प्रसाद भेंटकर स्वागत किया. इस दौरान राजे ने मंदिर विस्तार व सौन्दर्यीकरण कार्यों का अवलोकन भी किया. राजे ने बैठकजी के जीर्णोद्धार कार्य को देखा व युवराज विशाल बावा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर आशीर्वाद लिया.
पढ़ें: मां के प्रतिमा स्थल की स्थिति देख नाराज हुई वसुंधरा राजे, तुरंत शुरू हुआ काम
विभिन्न मंदिरों में करेंगी दर्शन: राजे जिले में विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर आशीर्वाद लेंगी. नाथद्वारा में दर्शन के बाद वे कांकरोली के लिए प्रस्थान कर गई. यहां वे द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करेंगी. इसके बाद चारभुजा मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम है. दर्शन के बाद वे सड़क मार्ग से उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी. श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन के बाद मोती महल चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, भिंडर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह, नगर अध्यक्ष प्रवीण जोशी, प्रदीप काबरा, वीरेंद्र पुरोहित, परेश सोनी, महिला अध्यक्ष चंचल वैरागी, ललिता काबरा और जागृति सोनी सहित अन्य मौजूद रहे.