राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार, बर्तन की दुकान को बनाया था निशान, माल बरामद - BURGLARY CASE

धौलपुर पुलिस ने 3 शातिर नकबजनी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है.

Burglary Case
तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार (ETV BHARAT Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 10:52 AM IST

धौलपुर :बसेड़ी थाना पुलिस ने तीन शातिर नकबजनी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बसेड़ी कस्बे में बर्तन विक्रेता की दुकान को निशाना बनाया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से चोरी के माल भी बरामद कर लिए गए हैं. बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया कि बसेड़ी कस्बे में 28 जनवरी, 2024 की रात को बदमाशों ने बर्तन विक्रेता सुरेश मंगल पुत्र रामदास मंगल की बर्तन की दुकान को निशाना बनाया था. दुकान में सेंध लगाकर पीतल, तांबे और स्टील के बर्तनों को चुराया था.

पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार :घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया. उसके बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू की. तकनीकी सहयोग और मुखबिर से मिले इनपुट पर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया है. नकबजनी के आरोपी बदमाश 20 वर्षीय श्यामू पुत्र रामनरेश निवासी फुलपुरा, 19 वर्षीय रविकांत पुत्र सुरेश चंद्र निवासी गपुआपुरा और 19 वर्षीय दीपेश पुत्र राधेश्याम निवासी ब्रजफल का पुरा को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें -SDM कार्यालय का अधिकारी बन नौकरी के नाम पर की महिला से ठगी, आरोपी गिरफ्तार - JOB FRAUD CASE

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है. फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. ऐसे में अनुसंधान में अन्य मामलों के भी खुलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details