हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दोस्त ने दोस्त को बिजनेस के नाम पर लगाया 12 लाख का चूना, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - ACCUSED OF FRAUD ARRESTED

धर्मशाला पुलिस ने एक व्यक्ति को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर लाखों की ठगी की थी.

12 लाख की ठगी के आरोपी को धर्मशाला पुलिस ने किया गिरफ्तार
12 लाख की ठगी के आरोपी को धर्मशाला पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 2:30 PM IST

धर्मशाला: पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी अनिल कुमार रावत के रूप में हुई है. आरोपी ने दो साथियों से मिलकर शराब और सर्जिकल डिवाइस का बिजनेस शुरू करने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी की थी. आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ये इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला निवासी माथुर ने अपने दोस्त को शराब और सर्जिकल डिवाइस का बिजनेस शुरू करने का झांसा दिया. माथुर ने सीनियर ऑफिसर्स के साथ जान पहचान होने की बात कहकर आसानी से लाइसेंस दिलवाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद माथुर ने अपने दोस्त की मुलाकात चंडीगढ़ में कुल्लू निवासी महिला विभा और दिल्ली निवासी अनिल सिंह रावत से करवाई थी. अनिल रावत और उसके साथी ने शराब के कारोबार के लिए मना करते हुए सर्जिकल डिवाइस बिजनेस शुरू करने के लिए हामी भरी.

पुलिस ने ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार (ETV BHARAT)

बिजनेस शुरू करने के नाम पर पीड़ित को 12 लाख रुपये जमा करवाने को कहा गया था, जिस पर उसने यह राशि 4 किस्तों में जमा करवा दी. पैसा जमा करवाने के बावजूद काम शुरू न होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत धर्मशाला पुलिस थाना में की थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल रावत को धर्मशाला से गिरफ्तार किया है, जबकि माथुर और विभा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि, 'शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए धर्मशाला पुलिस ने अनिल सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, दो लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों ने पुलिस की जांच में सहयोग किया है.'

ये भी पढ़ें: रिज मैदान पर पर्यटकों के बीच फिर चले लात-मुक्के, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details