ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अपराधी और बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. कुछ ऐसा मामला ऊना जिले अंब उपमंडल से सामने आया है. जहां कलरूही रेलवे लाइन के पास बदमाशों ने एक युवती को चाकू दिखाकर उसका बैग छीन लिया. बैग युवती की सैलरी थी. मामले में पीड़िता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती एक पेट्रोल पंप की कर्मचारी है. जब युवती (22 वर्ष) अपने घर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में कलरूही रेलवे लाइन के पास एक कार से करीब 6 अपराधियों ने युवती को चाकू दिखाकर उसका बैग छीन लिया. बैग में युवती अपनी सैलरी 10,500 रुपये भी रखी हुई थी.
पुलिस को दी शिकायत में प्रम्ब गांव की रहने वाली पीड़ित नीलम कुमारी ने कहा, "वह गगरेट-मुबारिकपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करती है. वीरवार देर शाम को छुट्टी के बाद पंप मालिक ने उसे उसकी सैलरी 10,500 रुपये दी थी. सैलरी लेकर नीलम स्कूटी पर सवार होकर घर के लिए निकल गई.
युवती ने बताया कि इस दौरान रास्ते में रेलवे लाइन कलरूही के पास स्कूटी के आगे एक बिना नंबर की ऑल्टो कार आकर रुक गई, जिसमें सवार करीब 6 युवकों ने चाकू दिखाकर उसका पर्स छीन लिया और नीलम को धक्का देकर मौके से फरार हो गए. पर्स में उसकी सैलरी 10 हजार 500 रुपये के अलावा उसका मोबाइल भी था. मामले को लेकर युवती ने अंब पुलिस के पास शिकायत दी है.
पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने कहा, "पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है".
ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडर क्रैश में हुई थी पर्यटक की मौत, पायलट और संचालक पर गिर सकती है गाज, जांच में सामने आई लापरवाही!