मंडी: जिला में एक बार आग की घटना सामने आई है. इस बार शहर के सौली खड्ड में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बने टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई. इस आग की घटना में गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी तेजी से फैली की किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला. इस घटना में 60 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है.
आग लगने के समय गोदाम में कोई भी मौजूद नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब डेढ़ बजे ये आग लगी. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. टीम ने यहां लगे फायर हाइड्रेंट से पानी लेने की मदद भी की थी, लेकिन ये फायर हाइड्रेंट काम नहीं कर रहा था. ऐसे में आग बुझाने में और समय लगा. सब फायर ऑफिसर मुनीश कुमार शर्मा ने बताया कि, 'आग बुझाने में तीन फायर टेंडर लगे थे. कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी है.' वहीं, पटवारी ने मौका का मुआयना कर नुकसान की रिपोर्ट भेज दी है. बताया जा रहा है कि इस आग की घटना में 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
स्थानीय पार्षद राजेंद्र मोहन ने इस बात को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि, 'अग्निकांड के दौरान मौके पर लगे फायर हाइड्रेंट से कोई मदद नहीं मिल पाई. ये औद्योगिक क्षेत्र है. यहां लाखों करोड़ों का कारोबार होता है. उद्योग विभाग और जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना पेश न आए. अगर फायर हाइड्रेंट काम कर रहा होता तो शायद आग पर समय रहते काबू पा लिया जाता और ज्यादा नुकसान होने से बचाया जा सकता था.'