हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट हुई क्रैश, SMS कर भेजे जाएंगे रोल नंबर - Education board website crash

Dharamshala education board website crash: धर्मशाला में शहीद स्मारक में जंगलों में आग लगने से शिक्षा बोर्ड का सर्वर डाउन हो गया. वायर जलने से यह हुआ है. ऐसे में जिन अभ्यर्थिओं का 22 व 23 जून को एग्जाम होना है उन्हें समस्या हो रही है.

Dharamshala education board
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 4:02 PM IST

डॉ. मेजर विशाल शर्मा, स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव (ETV Bharat)

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की बेवसाइट पिछले चार दिन से पूरी तरह से सर्वर डाउन होने से क्रैश हो गई है. ऐसे में लाखों उम्मीदवारों की परीक्षाओं का जिम्मा संभालने वाले शिक्षा बोर्ड की सभी अपडेट पर पूरी तरह से ब्रेक लग गई है.

इतना ही नहीं दो दिन के बाद हज़ारों टैट उम्मीदवारों जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल व एलटी की 22 व 23 जून को परीक्षाएं आयोजित होनी हैं. बोर्ड बेवसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश में हजारों अभ्यर्थी मायूस हैं.

बोर्ड की बेवसाइट का सर्वर धर्मशाला के शहीद स्मारक के जंगलों में शनिवार को आग लगने के बाद से ही डाउन है. बताया जा रहा है कि वायर जलने से सर्वर डाउन हुआ है. ऐसे में शिक्षा बोर्ड अब टैट उम्मीदवारों को मोबाइल नंबर में एसएमएस भेजकर रोल नंबर भेज रहा है.

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 22 व 23 जून को जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल व एलटी की परीक्षाएं करवाई जानी है. इसके तहत जेबीटी की 22 जून को सुबह के सत्र में 10 से साढ़े 12 बजे तक एग्जाम होगा जिसमें 7 हज़ार 787 उम्मीदवार 59 सेंटरों में परीक्षा देंगे.

सायंकालीन सत्र में दो से साढ़े चार बजे तक शास्त्री परीक्षा होगी जिसमें 1539 उम्मीदवार 49 सेंटर में परीक्षा देंगे. इसके अलावा 23 जून को नॉन मेडिकल की 10 से साढ़े 12 बजे तक आठ हज़ार 339 छात्रों का 63 केंद्रों में एग्जाम होगा.

वहीं, भाषा अध्यापक (एलटी) की सायं के सत्र में दो से साढ़े चार बजे तीन हज़ार 442 परीक्षार्थी 45 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे. उम्मीदवारों को गुरुवार से उनके ऑनलाइन आवेदन के तहत रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी एसएमएस में उनके मोबाइल नंबर के माध्यम से भेजी जाएगी. इतना ही नहीं मोबाइल नंबर में लिंक भी भेजा जाएगा, जिससे वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज फोटो जो कि ऑनलाइन अपलोड किया हो व आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ लाना होगा. स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की बेबसाइट का सर्वर डाउन चल रहा है.

ऐसे में उम्मीदवारों को रोल नंबर उनके मोबाइल नंबर में लिंक के माध्यम से भेजे जा रहे हैं उन्होंने बताया कि बेवसाइट को दुरुस्त किए जाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. जैसे ही तकनीकी खराबी ठीक होगी फिर से सुचारू सेवाएं बेवसाइट में मिलना शुरू हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर सर्किट हाउस के पास फायरिंग, सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को लगी गोली, पकड़ में आया एक आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details