मंडी:धर्मपुर से कांग्रेस के विधायक चंद्रशेखर ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने जयराम पर सुक्खू सरकार को अस्थिर करने और केंद्र के पास हिमाचल का पक्ष न रखने के आरोप लगाए हैं.
विधायक चंद्रशेशर ने कहा कि, 'प्रदेश के हितों के लिए केंद्र सरकार के पास जयराम ठाकुर की जुबान नहीं खुलती और वो इसपर चुप्पी साध लेते हैं. क्या वो शासन प्रोजेक्ट मामले पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान के साथ हैं या फिर पूर्व सीएम शांता कुमार के बयान के साथ. मनोहर लाल खट्टर शानन प्रोजेक्ट पर न्यूट्रल रहने की बात कह गए, जबकि इसका शांता कुमार ने पूरजोर विरोध किया है, लेकिन जयराम ठाकुर इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. जयराम ठाकुर प्रदेश हित के मामलों पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. आज जयराम ठाकुर सिर्फ प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं. खुद सीएम रहते वो कुछ नहीं कर पाए इस कारण उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ा. आज उनकी पार्टी के भीतर अस्थिरता का माहौल है और उनकी पार्टी के 10 विधायक बिलासपुर में बैठक करके मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं.'