धार. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार धार जिले (Dhar district) पहुंचे डॉ.मोहन यादव (Cm mohan yadav) के सामने तब अजीब स्थिति बन गई जब कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलने की जिद में हंगामा कर दिया. मोहन यादव शनिवार को धार जिले के विभिन्न कार्यक्रमों शामिल होने पहुंचे थे और देरी से पहुंचने पर खेद भी व्यक्त किया. वहीं भाजपा की कुछ महिला पार्षदों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने के लेकर जमकर हंगामा किया और कई बार काफिले में वाहन के सामने भी आ गईं
महिला पार्षद ने की सुरक्षा घेरे में घुसने की कोशिश
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला पार्षद सीएम से मिलने के लिए उनके सुरक्षा घेरे में घुसने की कोशिश करती हैं, लेकिन सुरक्षा कर्मी महिला को पीछे कर देते हैं. इसके बाद महिला पार्षद ये कहते हुए हंगामा खड़ा कर देती हैं कि सीएम उनकी बात नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को अपने तय समय से लगभग 2 घंटे के बाद 6 बजे ग्राम अमझेरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी हरण स्थल में स्थित माता अमका झमका मंदिर में दर्शन वा पूजा अर्चना भी की.
Read more - |