छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पर 23 फरवरी को आने वाले हैं. इसको लेकर बागेश्वर धाम पर तैयारिया तेज हैं. इसी सिलसिले में बागेश्वर धाम पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों, जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. आयोजन को लेकर गांव-गांव में पीले चावल और कन्या विवाह का आमंत्रण भेजा जाएगा. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री का कहना है "पीएम मोदी वाकई में विश्वमित्र हैं. क्योंकि यूक्रेन वालों की बात रूस से नहीं होती, रूस के राष्ट्रपति की बात अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से नहीं होती. चीन के राष्ट्र अध्यक्ष की बात अमेरिका के राष्ट्र अध्यक्ष से नहीं होती. लेकिन पीएम मोदी ऐसे हैं, जिनकी बात रूस, यूक्रेन से लेकर ट्रंप से होती है. वर्तमान में भारत विश्वमित्र की भूमिका निभा रहा है.
पहली बार किसी मंदिर परिसर में बनेगा भव्य अस्पताल
बाबा बागेश्वर ने कहा "अभी तक हॉस्पिटल में मंदिर बना सुना होगा लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जहां मंदिर में हॉस्पिटल बन रहा है. बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल का निर्माण 4 चरणों में पूर्ण किया जाएगा, जिसका काम 23 फरवरी से शुरू होगा. पहला चरण 3 साल में पूरा होगा, जिसकी लागत लगभग 200 करोड़ है. 100 बेड के इस अस्पताल के लिए 25 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है और अस्पताल का नाम बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट रखा जाएगा."
कैंसर हॉस्पिटल का ये है पूरा प्लान
बता दें कि बागेश्वर धाम के कैंसर अस्पताल में जर्मनी और इंग्लैंड के डॉक्टर भी सेवाएं देंगे और गरीब मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा. अस्पताल बनाने के लिए फंड की व्यवस्था कथा से मिलने वाली राशि और दानदाताओं के सहयोग से की जाएगी. अस्पताल में फूड कोर्ट, धर्मशाला, एक्जीबिशन कॉम्पलेक्स, फार्मेसी एवं शॉपिंग कॉम्पलेक्स, यज्ञशाला आदि बनाए जाएंगे. वहीं मरीजों के लिए एंबुलेटरी केयर एरिया, जनरल वार्ड, पैथालॉजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, रेडियोथैरेपी एण्ड कीमोथरैपी, ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू की व्यवस्था होगी. अस्पताल का संचालन बागेश्वर धाम ट्रस्ट समिति करेगी.
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी का बागेश्वर धाम दौरे का ये है शेड्यूल
- धीरेंद्र शास्त्री के बुलावे पर बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी! एक साथ करेंगे दो बड़े काम
बागेश्वर धाम में सामूहिक कन्या विवाह समारोह
वहीं, पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है. तैयारी के लिए बागेश्वर धाम में हुई बैठक में 97 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक मौजूद रहे. बता दें कि बागेश्वर धाम में 20 फरवरी से 26 फरवरी तक कन्या विवाह महा महोत्सव आयोजित हो रहा है. 251 कन्याओं का विवाह होगा.