छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था बनी चुनौती, एमसीबी के किसान परेशान - DHAN KHARIDI IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिला मुख्यालय सहित कई धान उपार्जन केंद्रों में किसानों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ा है.

paddy procurement Start in Chhattisgarh
धान उपार्जन केंद्रों में असुविधाएं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2024, 9:00 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज धान खरीदी का शुभारंभ किया. लेकिन उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी के दौरान कई अव्यवस्थाएं देखने को मिली हैं. एमसीबी जिला मुख्यालय सहित विभिन्न धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी शुरू तो हुई, लेकिन किसानों को यहां असुविधाओं का सामना करना पड़ा.

धान उपार्जन केंद्रों में फैली अव्यवस्था : ईटीवी भारत की टीम जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित कठौतिया गांव पहुंची. यहां के धान उपार्जन केंद्र में अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिला. इस उपार्जन केंद्र तक जावने के लिए न सड़क मार्ग की व्यवस्था है, न बिजली है और न ही पानी की सुविधा. यहां तक कि भवन भी क्षतिग्रस्त हालत में है.

धान उपार्जन केंद्र में किसानों को कई तरह की असुविधाओं (ETV Bharat)

मैं टोकन कटाने आया हूं. अभी जानकारी तो यह मिल रहा है कि 15 क्विटल धान लेंगे. कोई 20 क्विंटल बोल रहा है तो कोई 21 बोल रहा है. मेरा टोकन नहीं कटा है, इसलिए जानकारी नहीं है कि कितना धान लेंगे. यहां तो कई कर्मचारी आधिकारी भी नहीं हैं. टोकन कटने का समय 10 बजे शुरु होने का बताए थे. अभी तक मैं इंतेजार कर रहा हूं. : शेर सिंह, किसान, भलौर गांव

अधिकारियों की निष्क्रियता का परिणाम : कठौतिया गांव में धान खरीदी केंद्र के प्रभारी गणेश सिंह का कहना है कि अधिकारियों को बार बार सूचित किया गया है, लेकिन कोई जवाब या सुधार कार्य नहीं किया गया है. वहीं, ऑपरेटर कमलेश सिंह मरकाम ने बताया कि संभव है कि आज ही कुछ व्यवस्थाएं की जाएंगी. यह स्थिति उन अधिकारियों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़ा करता है, जिनके जिम्मे किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखना है.

अधिकारियों को कई बार बताए हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा. बिजली के लिए आधे घंटे में वायरिंग हो जाएगा. शेड के लिए पंचायत में सचिव सरपंच से बात हो गया है. उन लोग बोले थे कि 2-3 दिन के भीतर काम पूरा करेंगे. अपने तरफ से जो हो सकता था, हमने कर दिया है. हो सकता है आज ही कुछ व्यवस्थाएं की जाये. : गणेश कुमार, खरीदी प्रभारी, धान उपार्जन केंद्र कठौतिया

छतिग्रस्त भवन और सुरक्षा का अभाव :धान उपार्जन केंद्र कठौतिया का भवन भी बदतर हालत में है. इसकी छत (टिन शेड) उड़ चुकी है और पर्याप्त सुरक्षा का अभाव है. किसानों को अब तक अपने धान बेचने का अवसर नहीं मिला है. अव्यवस्थाओं के बीच किसान परेशान हैं.

देवेंद्र यादव की रिमांड फिर बढ़ी, जमानत याचिका पर 20 नवंबर को होगी सुनवाई
कार्तिक पूर्णिमा 2024, रायपुर के महादेव घाट पर पुन्नी मेला की तैयारियां
आपदा से निपटने रेलवे और एनडीआरएफ की मॉक ड्रिल, जवानों को तैयार रहने के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details