धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गाड़ियों पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. बीते दिनों यातायात पुलिस ने लगातार गाड़ियों का चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान करीब 500 बुलेट और दूसरे बाइक्स की जांच की गई. जिसमे 60 गाड़ियां ऐसी मिली जिसमें साइलेंसर मोडिफाइड किया गया था. पुलिस ने सोमवार को ऐसे मोडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर चलवाया.
मोडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर: यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि धमतरी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर महीनेभर से यातायात चेकिंग अभियान चलाया गया. लगभग 500 से ज्यादा गाड़ियों की चेकिंग की गई. जिसमें 60 गाड़ियों में मोडिफाइड साइलेंसर लगे मिले. इन साइलेंसर को गाड़ियों से निकाला गया और उन्हें जब्त कर उन पर बुलडोजर चलाया गया.
मोडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर (ETV Bharat Chhattisgarh)
ध्वनि प्रदूषण कम करने की कोशिश: मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि 20 से ज्यादा वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. 12 वाहन चालकों को कोर्ट में पेश किया गया. जिसमें न्यायालय ने 76 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है. ट्रैफिक डीएसपी ने आगे कहा कि आम जनता को ये मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि जो भी गाड़ी चलाए वो नियमानुसार गाड़ी चलाएं. ध्वनि प्रदूषण ना करें. गाड़ियों में इस तरह के साइलेंसर लगा कर चलने वालों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी.
मोडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर (ETV Bharat Chhattisgarh)
धमतरी ट्रैफिक पुलिस की चेतावनी: डीएसपी ने कहा कि यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों को कंपनी से लगी हुई सायलेंसर लगाकर चलाने की अपील की है. मोडिफाइड सायलेंसर लगाकर गाड़ी चलाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. ध्वनि प्रदूषण कर पर्यावरण के खिलाफ ना जाये. पर्यावरण प्रेमी बनें यातायात नियमों का पालन करें.