मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर डीजीपी ने एमपी पुलिस को दिए खास टिप्स, क्राइम कंट्रोल और पुलिस के आचरण पर फोकस - DGP KAILASH MAKWANA

नए साल पर मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने प्रदेश के पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए ये बताया है कि बेहतर पुलिसिंग के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

DGP KAILASH MAKWANA
मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 1:12 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 1:55 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने पुलिसकर्मियों को नए साल की शुभकामनाओं के साथ ही नया संकल्प लेने को कहा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि इस वर्ष प्रदेश पुलिस को किन क्षेत्रों में ज्यादा सजगता के साथ काम करना है. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि बेसिक पुलिसिंग के साथ नई तकनीक का उपयोग भी किया जाए.

साइबर ठगी के नए अपराध की चुनौती से निपटने, नशा और सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाने की जरूरत बताई है. साथ उन्होंने पुलिस की संवेदनशील छवि सामने आए इस पर भी जोर दिया है.

अपराध पर कंट्रोंल , प्रिवेंशन इज बेटर देन क्योर

डीजीपी कैलाश मकवाना ने अपने शुभकामना संदेश में पुलिसकर्मियों से ये आग्रह किया है कि समय पर उचित प्रतिबंधात्मक उपाय किए जाने चाहिए. नवीन कानूनों के प्रावधानों का पालन किया जाना चाहिए. इसमें जरूरी ये है कि बेसिक पुलिसिंग के साथ नई टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया जाए.

मध्य प्रदेश पुलिस में ट्रांसफर की तैयारी, दागदार पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, बदलेगा PHQ

एक्शन में नए DGP कैलाश मकवाना, SP-IG की बुलाई बैठक, बोले-अनुशासन में रहे पुलिस, न लगे कोई दाग

बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के दिए टिप्स

डीजीपी मकवाना ने बढ़ते साइबर अपराध को पुलिस के सामने बड़ी चुनौती माना है. उन्होंने कहा "बढ़ते साइबर अपराध, नशा एवं यातायात दुर्घटना गंभीर चुनौती बन चुके हैं. इन पर कंट्रोल के लिए पुलिस की सक्रियता जरूरी है. वहीं आम जन को इनसे बचाव हेतु जागरूकता अभियान भी निरंतर बनाए रखने की जरूरत है. सड़क दुर्घटनाओं पर भी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की सजगता के साथ इसमे आम जनों की सजगता और सहयोग भी जरूरी है."

दिखाई दे पुलिस का संवेदनशील चेहरा

डीजीपी मकवाना ने कहा "पुलिस थाना विभाग की मूलभूत इकाई है, जहां बड़ी संख्या में आमजनों का दिन प्रतिदिन पुलिस से संपर्क रहता है. थाना स्टाफ उत्तम चरित्र और आचरण का प्रदर्शन करे. इसके अलावा पीड़ितों एवं आवेदकों के प्रति संवेदनशील व्यवहार एवं त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा है. डीजीपी ने कहा कि महिलाओं और बच्चो के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए उनके खिलाफ होने वाले अपराधों में तत्काल कड़ी कार्यवाई की जानी चाहिए."

Last Updated : Jan 2, 2025, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details