देवास/भिंड। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को हुए अलग-अलग हादसों में 6 लोगों को मौत हो गई है. शुक्रवार का दिन हादसों से भरा रहा है. भिंड में तिलक कार्यक्रम की खुशियां मातम में बदल गईं. बीती रात तिलक कार्यक्रम से घर लौट रहे लोगों की कार की टक्कर लोडिंग वाहन से हो गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, देवास में ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.
बेकाबू ट्रक ने कार में मारी टक्कर
देवास के सतवास के पुनासा-भोपाल मार्ग पर शुक्रवार को दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में कार और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि बेकाबू ट्रक ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए. वहीं सभी मृतक होशंगाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
तीनों मृतक कार से जा रहे थे ओंकारेश्वर
होशंगाबाद निवासी तीनों लोग कार में सवार होकर ओंकारेश्वर स्नान और दर्शन करने जा रहे थे. मरने वालों में दो युवक और एक महिला शामिल है. उनके नाम की पुष्टि उनके परिजनों को बुलाकर की गई. वहीं पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र रवाना कर दिया है. इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना के कारण रोड के दोनों तरफ भीषण जाम लग गया था. फिलहाल पुलिस ने जाम खुलवाया दिया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.