मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में युवक की निर्मम हत्या, एक दिन पूर्व ही डिप्टी सीएम से की थी मुलाकात - DEWAS MURDER CASE

देवास में पुरानी रंजिश और पैसों के लेनदेन के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

DEWAS BRUTAL MURDER OF YOUNG MAN
देवास में युवक की निर्मम हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 10:43 PM IST

देवास: शहर के बस स्टैंड के पीछे कुम्हार गली में दिनदहाड़े धारदार हथियार व गोली मारकर युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक एक दिन पूर्व ही प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का एक कार्यक्रम के दौरान स्वागत करने पहुंचा था. आरोप है कि, शनिवार को पैसों के लेनदेन में उसका कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ और विवाद बढ़ने पर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई.

पैसों की लेनदेन में हुआ था विवाद

मृतक के बड़े भाई प्रभु कहार ने बताया कि, ''आरोपी के साथ उसके भाई का पैसों का लेनदेन था. जिसको लेकर विवाद हुआ था. जिसमें उसके भाई आनंद कहार उर्फ छोटू कहार की हत्या कर दी गई है.'' मृतक की आरोपी के साथ पुरानी रंजिश होना भी बताया गया है. घटना के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है. वहीं, घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

YOUNG MAN MURDERED IN MONEY DISPUTE (ETV Bharat)

आरोपी को पकड़ने पुलिस हुई रवाना

पुलिस ने बताया कि हत्याकांड की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर बारीकी से जांच की जा रही है. इस मामले को लेकर सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने कहा "कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद कहार पिता दिनेश कहार नाम के व्यक्ति के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया था. जिससे उसकी मृत्यु हो गई है. पुलिस टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना किया गया है."

मृतक एक दिन पूर्व ही डिप्टी सीएम से मिलकर किया था उनका स्वागत (ETV Bharat)

एक दिन पूर्व डिप्टी सीएम से की थी मुलाकात

शुक्रवार को जिला जेल में आयोजित एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के दौरान आनंद कहार उनसे मिलने पहुंचा था. जिसके बाद आनंद कहार ने उनका स्वागत किया और डिप्टी सीएम के साथ फोटो भी लिया. अब अगले दिन यानी शनिवार को युवक की हत्या कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details