मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों को सकुशल निकाला - mp dewas update

Dewas Fire Incident : देवास में सोमवार रात को पटाखा दुकान के पास हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई. नगर निगम के 5 दमकल वाहनों से आग बुझाई गई. ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया.

Dewas Fire Incident
देवास में हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 10:37 AM IST

देवास में हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग

देवास।शहर के पीठा रोड स्थित पटाखे की दुकान के पास हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गई. दुकान में रखा सारा सामान खाक हो गया. आग लगने का कारण पता नहीं चला. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दो घंटे की मशक्कत के बाद नगर निगम के दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था. आग हार्डवेयर की दुकान से होते हुए ऊपर के 2 मंजिल तक पहुंच गई.

दुकान के आसपास भी फैलने लगी आग, मुश्किल से शांत किया

दुकान के अगल-बगल में भी आग फैलने लगी. आग लगने की सूचना रास्ते से निकल रहे लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड, पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. नगर निगम के एक के बाद एक 5 फायर ब्रिगेड, 4 पानी के टैंकर सहित रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. ऊपर की मंजिल पर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही.

ALSO READ:

रायसेन में देखते ही देखते आग का गोला बना LPG टैंकर, चपेट में आई दो-तीन झोपड़ियां

वल्लभ भवन में लगी आग में सीएम स्वेच्छानुदान की फाइलें जलकर खाक, घटना की 7 सदस्यीय टीम करेगी जांच

शहरवासियों ने दमकल कर्मियों की मदद की

घटनास्थल पर एसडीएम के साथ ही तहसीलदार लगातार लोगों को निर्देश देते रहे. मौके पर दो थानों की पुलिस भी लोगों को घटनास्थल से दूर करती रही. जैसे ही शहरवासियों की इस घटना की जानकारी लगी तो वे मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हो गए. इस दौरान कई लोगों ने आग बुझाने में दमकल कर्मियों की मदद की. कुछ जांबाज लोगों ने ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला. आग कैसे लगी, इस बारे में तस्वीर साफ नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details