रायबरेली:जिले में देर रात महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को रोडवेज की लापरवाही का शिकार होना पड़ा. यहां रोडवेज की बस स्टार्ट न होने पर पहले श्रद्धालुओं को धक्का मारना पड़ा. बाद में बस चल नहीं सकी तो दूसरी बस में ट्रांसफर के दौरान यात्रियों से अभद्रता के आरोप लगाए गए. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मामला लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर ऊंचाहार थाना इलाके के तहत बटी रेस्टोरेंट के पास का है.
बताया जा रहा है कि प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर लखनऊ जा रही बस रेस्टोरेंट पर जलपान के लिए रुकी थी. लगभग आधे घंटे बाद ड्राइवर चलने के लिए इंजन स्टार्ट करने लगा तो वो चालू नहीं हुआ. काफी कोशिश के बाद यात्रियों ने धक्का भी लगाया लेकिन बस स्टार्ट नहीं हुई. अंत में हैदरगढ़ डिपो की इस बस से सवारियों को वहां से गुजर रही सीतापुर डिपो की बस में ट्रांसफर किया गया. तब उनके साथ अभद्रता की गई. सीतापुर डिपो की बस ने सवारियों को लेने से इंकार किया तो पैसेंजर कारण पूछने लगे, जिस पर उनसे अभद्रता की. पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.