झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हरिहरधाम से शिवभक्तों का जत्था झारखंडधाम के लिए रवाना, सोमवार को श्रद्धालु करेंगे बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण - Sawan 2024 - SAWAN 2024

Jharkhand dham Giridih. सुल्तानगंज से देवघर कांवर यात्रा की तर्ज पर गिरिडीह के हरिहरधाम से झारखंडधाम तक की पैदल यात्रा पर श्रद्धालुओं का जत्था आज गिरिडीह के बगोदर से रवाना हुआ. सोमवार को श्रद्धालु झारखंडधाम पहुंचकर महादेव का जलाभिषेक करेंगे.

Bagodar Harihar Dham
हरिहरधाम से झारखंडधाम रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओं का जत्था. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 11, 2024, 2:05 PM IST

गिरिडीह, बगोदर:बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम से शिवभक्तों का जत्था रविवार को झारखंडधाम के लिए रवाना हुआ. इस दौरान बोल बम के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं का जत्था हरिहरधाम से 45 किमी पैदल चलकर झारखंडधाम शिव मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक करेगा. शिव मंदिर हरिहरधाम स्थित उतर वाहिनी जमुनिया नदी से जल उठाकर और यहां पूजा-अर्चना कर श्रद्धालु झारखंडधाम के लिए रवाना हुए.

हरिहरधाम से झारखंडधाम रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओं का जत्था. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हरिहरधाम शिव मंदिर में पूजा कर रवाना हुए श्रद्धालु

झारखंडधाम रवाना होने के पूर्व शिवभक्तों ने हरिहरधाम में बाबा भोलेनाथ के दरबार में मत्था टेका. इस दौरान मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक ने शिवभक्तों को पूजा करायी और विधि-विधान पूर्वक जल संकल्प कराया. झारखंडधाम रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओं ने सेल्फी ली और ग्रुप फोटोग्राफी भी कराई. वहीं मौके पर उपस्थित जिप सदस्य सह भाजपा नेत्री रीता माथुर प्रसाद ने शिवभक्तों की मंगलमय यात्रा की कामना की है.

आज रात बिरनी में करेंगे विश्राम

जत्था में इलाके के सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त शामिल हैं. इसमें महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आया. सभी श्रद्धालु गेरुआ वस्त्र पहने हुए हैं. बताया जाता है कि श्रद्धालु आज रात्रि में बिरनी में विश्राम करेंगे, जहां उनके मनोरंजन के लिए भक्ति जागरण और गीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

सोमवार को झारखंडधाम पहुंचेंगे श्रद्धालु

वहीं दूसरे दिन सोमवार को श्रद्धालु झारखंडधाम पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. बताया जाता है कि यह सिलसिला यहां ढाई दशक से जारी है. 1996 में इस परंपरा की शुरुआत हुई थी, जो निरंतर जारी है.

ये भी पढ़ें-

सावन की तीसरी सोमवारी पर गिरिडीह के हरिहर धाम में उमड़ी शिव भक्तों की भारी भीड़, बोल बम के नारे से गूंज उठा मंदिर - Sawan 2024

सावन की दूसरी सोमवारी पर हरिहरधाम मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बोल बम के जयकारे से गूंज उठे शिवालय - Sawan 2024

गिरिडीह के हरिहरधाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, सावन की पहली सोमवारी पर गुंजायमान हुआ माहौल - Harihar Dham in Giridih

ABOUT THE AUTHOR

...view details