सवाई माधोपुर : जिला मुख्यालय के पुराने शहर में रविवार को कांवड़ यात्रा निकाली गई. कांवड़ यात्रा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ता नजर आया. शहर के रामद्वारा से शुरू हुई कांवड़ यात्रा शहर के खंडार तिराहे, सदर बाजार, पुलिस चौकी होते हुए मुख्य मार्ग से गलता मंदिर पहुंची. कांवड़ यात्रा के दौरान पूरा शहर बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकरों से गूंज उठा. इस दौरान डीजे के धुन पर शिव भक्त जमकर थिरकते नजर आए.
भगवान शिव के विभिन्न रूपों का स्वांग :बता दें कि हर वर्ष की भांति इस बार भी शहर विश्व हिंदू परिषद कांवड़ यात्रा समिति की ओर से कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया. कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व 181 कांवड़िए रणथम्भौर स्थित सोलेश्वर महादेव पहुंचे और वहां से जल लेकर रामद्वारा आए. रामद्वारा में विश्राम करने के बाद रामद्वारा से गलता मंदिर तक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया. कांवड़ यात्रा के दौरान वाराणसी से आए कलाकरों ने भगवान शिव के विभिन्न रूपों का स्वांग रचकर कांवड़ यात्रा को और भी भव्य और आकर्षक बना दिया.