हरिद्वार:सावन में महाशिवरात्रि का खास महत्व है, जो 2 अगस्त शुक्रवार यानि आज पड़ रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार है सावन में बाबा भोलेनाथ की उपासना करने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है. वहीं उसके कई प्रकार की कष्ट दूर हो जाते हैं. इसलिए सावन की शिवरात्रि का खास महत्व हो जाता है. शिवरात्रि के दिन लोग कांवड़ में जल भरकर शिवलिंग पर अर्पित करते हैं. वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.
वहीं सुबह से ही हरिद्वार में दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुआ है. हर-हर महादेव की गूंज से पूरा मंदिर परिसर शिवमय हो रहा है. वहीं श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए.. दक्ष मंदिर के मुख्य पुजारी स्वामी विशेश्वर पुरी महाराज का कहना है कि सावन में शिवरात्रि पर भोलेनाथ का अभिषेक करने का विशेष महत्व है. सावन मास में कोई भी भगवान शिव का जलाभिषेक या पूजा करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मान्यता है कि सावन में साक्षात रूप में दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव विराजमान रहते हैं और यही से सृष्टि का संचालन करते हैं.