बेतिया: सावन महीने की शुरुआत होते ही बेतिया के सभी शिवालय में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही शिव भक्तों की मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें लगी रही. श्रद्धालु भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए आतुर रहे. इस बीच पूरा शिवालय हर हर महादेव के नाम से गूंज उठा है.
हर-हर महादेव से गूंज उठा बेतिया का सागर पोखरा शिव मंदिर (ETV Bharat) बेतिया में जलाभिषेक: बता दें कि बेतिया का सागर पोखरा शिव मंदिर सबसे पुराना शिवालय है. जहां पर हर साल की तरह इस साल भी सावन की शुरुआत होते ही शिव भक्तों की सुबह से ही लंबी कतार लगी रही. शिव भक्त सुबह से ही भगवान शिव पर दूध, जल, भांग, धतूरा, पुष्प चढ़ा रहे हैं. श्रद्धालु सुबह से ही पूजा अर्चना में लगे हुए हैं. मंदिरों में रुद्राभिषेक करवाया जा रहा है.
इस महीने पांच सोमवारी व्रत: इसबार सावन की शुरुआत सोमवार के ही दिन से शुरू हुई हैं जिस कारण श्रद्धालु अति प्रसन्न है. उनका कहना है कि इस बार सावन हमारे लिए कई शुभ संकेत लेकर आया है. सावन की शुरुआत भी सोमवार से हुई है. इस एक महीने के सावन में पांच सोमवारी व्रत करेंगे.
हर-हर महादेव से गूंज उठा बेतिया का सागर पोखरा शिव मंदिर (ETV Bharat) सावन की शुरुआत सोमवार से: इधर, पंडित संतोष मिश्रा ने बताया कि सावन की शुरुआत सोमवार से होने से अति प्रसन्नता हुई है. इस बार जो भी सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करेगा, भगवान शिव उसकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे. इस बार महीने में पांच सोमवार पड़ा है जिस कारण यह और भी शुभ माना जा रहा है.
हर-हर महादेव से गूंज उठा बेतिया का सागर पोखरा शिव मंदिर (ETV Bharat) शिवालयों को सजाया गया: बता दें कि सावन महीने की शुरुआत के साथ पूरा वातावरण शिवमय नजर आने लगा है. पहली सोमवारी होने के कारण शिवभक्तों में उत्साह है. सभी अपने आराध्य के पूजन-अर्चन के लिए शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. पहली सोमवारी के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तो कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है.
इसे भी पढ़े- सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, हर हर महादेव की गूंज से भक्तिमय हुआ वातावरण - Sawan Somwar