हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा पर निकले श्रद्धालु की मौत, ये लापरवाही पड़ी भारी - devotee died - DEVOTEE DIED

श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा पर निकले यात्री की रास्ते में मौत हो गई है.अपनी मर्जी से यात्रा पर निकलने की लापरवाही श्रद्धालुओं पर भारी पड़ रही है. श्रीखंड यात्रा के लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अपनी मर्जी से अभी श्रीखंड यात्रा पर न निकलें. श्रीखंड महादेव जाने वाले रास्ते पर अभी बर्फ जमी है और मार्ग खराब है. यात्रा अभी जुलाई में शुरू होगी और उससे पहले रास्ते को ठीक किया जाएगा.

DEVOTEE DIED
श्री खंड महादेव (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 12:29 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 2:56 PM IST

रामपुर बुशहर: श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा पर निकले यात्री की रास्ते में मौत हो गई है. पार्वती बाग के पास अचानक पैर फिसलने के कारण श्रद्धालु खाई में जा गिरा और गहरी चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 32 वर्षीय रोहित कुमार निवासी हरियाणा के रूप में हुई है.

डीएसपी चंद्रशेखर ने युवक की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मृतक के शव को निरमंड लाया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. बता दें कि श्री खंड महादेव यात्रा अभी आधिकारिक तौर पर शुरू नहीं हुई है. इस यात्रा के कठिन ट्रैक को देखते हुए प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयारियां की जाती है, लेकिन समय से पहले ही श्रद्धालु इस यात्रा पर निकल रहे हैं.

श्रीखंड यात्रा से पहले टैंट लगाने गए एक व्यक्ति की भीम तलाई के पास पांच दिन पहले मौत हो गई थी. निरमंड निवासी गोपाल कृष्ण कैंपिंग साइट में साथियों के साथ कुछ दिन पूर्व तलाई के पास वह श्रीखंड यात्रा को लेकर टेंट लगाने का काम करने गया था. सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उसकी मौत हो गई थी. कैंप साइट से आकर मृतक के भाई ने मौत की सूचना की प्रशासन को दी थी. इसके बाद शव को निरमंड अस्पताल पहुंचाया गया था. अपनी मर्जी से यात्रा पर निकलने की लापरवाही श्रद्धालुओं पर भारी पड़ रही है.

श्रीखंड यात्रा के लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अपनी मर्जी से अभी श्रीखंड यात्रा न निकलें. श्रीखंड महादेव जाने वाले रास्ते पर अभी बर्फ जमी है और रास्ता खराब है. यात्रा अभी जुलाई में शुरू होगी और उससे पहले रास्ते को ठीक किया जाएगा. प्रशासन की अनुमति से पहले कोई भी श्रद्धालु यात्रा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, प्रशासन ने टूरिस्ट गाइड और कैंपिग साइट्स पर टैंट लगाने वालों से भी अपील की है कि लोगों अभी यात्रा के लिए प्रोत्साहित ना करें.

श्रीखंड महादेव हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित धार्मिक तीर्थ स्थल है. श्रीखंड यात्रा जाओं गांव से शुरू होती है. श्रीखंड महादेव 1,8570 फीट ऊंचाई पर स्थित है, यहां पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 32 किलोमीटर का पहाड़ी रास्ता पैदल तय करना पड़ता है. इस यात्रा में 15 साल से कम आयु के व्यक्ति शामिल नहीं हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नाहन के पास जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, इलाके में फैली सनसनी

Last Updated : Jun 16, 2024, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details