रामपुर बुशहर: श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा पर निकले यात्री की रास्ते में मौत हो गई है. पार्वती बाग के पास अचानक पैर फिसलने के कारण श्रद्धालु खाई में जा गिरा और गहरी चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 32 वर्षीय रोहित कुमार निवासी हरियाणा के रूप में हुई है.
डीएसपी चंद्रशेखर ने युवक की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मृतक के शव को निरमंड लाया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. बता दें कि श्री खंड महादेव यात्रा अभी आधिकारिक तौर पर शुरू नहीं हुई है. इस यात्रा के कठिन ट्रैक को देखते हुए प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयारियां की जाती है, लेकिन समय से पहले ही श्रद्धालु इस यात्रा पर निकल रहे हैं.
श्रीखंड यात्रा से पहले टैंट लगाने गए एक व्यक्ति की भीम तलाई के पास पांच दिन पहले मौत हो गई थी. निरमंड निवासी गोपाल कृष्ण कैंपिंग साइट में साथियों के साथ कुछ दिन पूर्व तलाई के पास वह श्रीखंड यात्रा को लेकर टेंट लगाने का काम करने गया था. सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उसकी मौत हो गई थी. कैंप साइट से आकर मृतक के भाई ने मौत की सूचना की प्रशासन को दी थी. इसके बाद शव को निरमंड अस्पताल पहुंचाया गया था. अपनी मर्जी से यात्रा पर निकलने की लापरवाही श्रद्धालुओं पर भारी पड़ रही है.