ETV Bharat / state

यहां पानी की पाइपों को क्या आग से गर्म कर रहे लोग, जानिए क्या है वजह - MINUS TEMPERATURE IN LAHAUL SPITI

लाहौल स्पीति में पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया है. इसके कारण पानी की पाइपें बर्फ से जम चुकी हैं.

लाहौल स्पीति में जम गई पानी की पाइपें
लाहौल स्पीति में जम गई पानी की पाइपें (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 5:09 PM IST

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद अब घाटी के लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी हैं. बर्फबारी के बाद लाहौल घाटी में तापमान माइनस में चल रहा है और यहां पर पेयजल लाइन भी कड़ाके की ठंड के चलते पूरी तरह से जम गई है. ऐसे में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है.

शून्य से भी कम तापमान में जल शक्ति विभाग के कर्मचारी काम कर रहे हैं और आग की सहायता से पेयजल पाइपों को गर्म किया जा रहा है, ताकि पानी की सप्लाई को सुचारु किया जा सके. वीरवार को भी घाटी के विभिन्न इलाकों में लोगों को पीने की पानी की समस्या का सामना करना पड़ा. लोगों ने जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को इस बारे में जानकारी दी. पानी की पाइपों के जमने की शिकायत मिलने के बाद जल शक्ति विभाग की टीम भी जगह-जगह पर तैनात हो गई है और आग की सहायता से पानी की पाइपों को गर्म किया जा रहा है, पाइपों में जमी बर्फ को पिघलाया जा सके और पाइप लाइनों को चालू किया जा सके.

तापमान गिने के कारण लोगों का एकतरफ घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है तो वहीं, दूसरी तरफ पानी न होने के चलते उन्हें दूर दराज के नालों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है. वहीं, लाहौल स्पीति में कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित है. इससे लोगों को ठंड के मौसम में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि, 'माइनस तापमान में भी जल शक्ति विभाग के कर्मचारी काम कर रहे हैं और कई जगह पर ग्रामीण खुद भी पानी की सप्लाई को सुचारु करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में अब जल्द ही पानी की सप्लाई को सुचारु किया जाएगा, ताकि घर द्वार पर ही लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके.'

ये भी पढ़ें: बर्फबारी में 'स्वर्ग' की तरह नजर आया हिमाचल का नजारा, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद अब घाटी के लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी हैं. बर्फबारी के बाद लाहौल घाटी में तापमान माइनस में चल रहा है और यहां पर पेयजल लाइन भी कड़ाके की ठंड के चलते पूरी तरह से जम गई है. ऐसे में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है.

शून्य से भी कम तापमान में जल शक्ति विभाग के कर्मचारी काम कर रहे हैं और आग की सहायता से पेयजल पाइपों को गर्म किया जा रहा है, ताकि पानी की सप्लाई को सुचारु किया जा सके. वीरवार को भी घाटी के विभिन्न इलाकों में लोगों को पीने की पानी की समस्या का सामना करना पड़ा. लोगों ने जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को इस बारे में जानकारी दी. पानी की पाइपों के जमने की शिकायत मिलने के बाद जल शक्ति विभाग की टीम भी जगह-जगह पर तैनात हो गई है और आग की सहायता से पानी की पाइपों को गर्म किया जा रहा है, पाइपों में जमी बर्फ को पिघलाया जा सके और पाइप लाइनों को चालू किया जा सके.

तापमान गिने के कारण लोगों का एकतरफ घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है तो वहीं, दूसरी तरफ पानी न होने के चलते उन्हें दूर दराज के नालों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है. वहीं, लाहौल स्पीति में कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित है. इससे लोगों को ठंड के मौसम में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि, 'माइनस तापमान में भी जल शक्ति विभाग के कर्मचारी काम कर रहे हैं और कई जगह पर ग्रामीण खुद भी पानी की सप्लाई को सुचारु करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में अब जल्द ही पानी की सप्लाई को सुचारु किया जाएगा, ताकि घर द्वार पर ही लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके.'

ये भी पढ़ें: बर्फबारी में 'स्वर्ग' की तरह नजर आया हिमाचल का नजारा, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.