ETV Bharat / state

बाबा बनकर भगोड़ा अपराधी लोगों की आंखों में झोंक रहा था धूल, अब सच्चाई आई सामने - MAN HELD AFTER 22 YEARS

पुलिस ने 22 साल बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रानीताल में साधु बनकर कुटिया में रह रहा था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 14 hours ago

सोलन: कहते हैं कानून के हाथ लंबे होते हैं. शातिर अपराधी चाहे कहीं भी छिपा हो पुलिस के हाथ उस तक पहुंच ही जाते हैं. कोई भी अपराधी पुलिस की आंखों में ज्यादा दिन तक धूल नहीं झोंक सकता. ऐसा ही मामला सोलन जिले के कसौली से आया है.

कसौली पुलिस ने 22 साल से फरार आरोपी को कांगड़ा के रानीताल से गिरफ्तार किया है. आरोपी यहां कुटिया में साधु बनकर रह रहा था. कोर्ट ने आरोपी को साल 2002 में भगोड़ा अपराधी घोषित किया था. पुलिस के कई प्रयासों के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ और बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था.

दरअसल 75 वर्षीय आरोपी धर्मसिंह निवासी बढलग, जिला सोलन के खिलाफ 2001 में कसौली थाने में पत्नी से मारपीट पर धारा 325, 326 के तहत मामला दर्ज हुआ था. आरोपी ने मारपीट के दौरान पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था और सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस के भरसक प्रयासों के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ. 2002 में कोर्ट ने आरोपी धर्मसिंह को भगौड़ा अपराधी घोषित कर दिया था.

आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि, 'उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. तलाश के दौरान पता चला कि उक्त आरोपी कांगड़ा में ही कहीं छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस थाना कसौली/चौकी की संयुक्त टीम को उक्त आरोपी की तलाश के लिए कांगड़ा भेजा गया था. पुलिस की टीम आरोपी की तलाश करते हुए कांगड़ा के रानीताल पहुंची. यहां आरोपी साधु बनकर कुटिया में रह रहा था. गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा मामले की जांच जारी है.'

ये भी पढ़ें: कबाड़ के गोदाम में काम कर थे लोग, अचानक लगी भीषण आग, जिंदा जली मासूम बच्ची और 4 लोग हुए घायल

सोलन: कहते हैं कानून के हाथ लंबे होते हैं. शातिर अपराधी चाहे कहीं भी छिपा हो पुलिस के हाथ उस तक पहुंच ही जाते हैं. कोई भी अपराधी पुलिस की आंखों में ज्यादा दिन तक धूल नहीं झोंक सकता. ऐसा ही मामला सोलन जिले के कसौली से आया है.

कसौली पुलिस ने 22 साल से फरार आरोपी को कांगड़ा के रानीताल से गिरफ्तार किया है. आरोपी यहां कुटिया में साधु बनकर रह रहा था. कोर्ट ने आरोपी को साल 2002 में भगोड़ा अपराधी घोषित किया था. पुलिस के कई प्रयासों के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ और बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था.

दरअसल 75 वर्षीय आरोपी धर्मसिंह निवासी बढलग, जिला सोलन के खिलाफ 2001 में कसौली थाने में पत्नी से मारपीट पर धारा 325, 326 के तहत मामला दर्ज हुआ था. आरोपी ने मारपीट के दौरान पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था और सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस के भरसक प्रयासों के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ. 2002 में कोर्ट ने आरोपी धर्मसिंह को भगौड़ा अपराधी घोषित कर दिया था.

आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि, 'उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. तलाश के दौरान पता चला कि उक्त आरोपी कांगड़ा में ही कहीं छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस थाना कसौली/चौकी की संयुक्त टीम को उक्त आरोपी की तलाश के लिए कांगड़ा भेजा गया था. पुलिस की टीम आरोपी की तलाश करते हुए कांगड़ा के रानीताल पहुंची. यहां आरोपी साधु बनकर कुटिया में रह रहा था. गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा मामले की जांच जारी है.'

ये भी पढ़ें: कबाड़ के गोदाम में काम कर थे लोग, अचानक लगी भीषण आग, जिंदा जली मासूम बच्ची और 4 लोग हुए घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.