सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू के संभावित उम्मीदवार और बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने कभी पार्टी नहीं बदली, गंठबंधन बदलता बदलता रहा है. देवेश चंद्र ने ये भी कहा कि महागठबंधन के कार्यकर्ता हों या एनडीए के हमारे यहां जो भी आया उनका काम हमने किया है. इसलिए हमें भरोसा है कि हमें जाती पार्टी से उपर उठकर लोग सहयोग करेंगे.
"मुझसे मुंबई में एक बार एक पत्रकार ने पूछा कि क्या करते हैं आप लोग हमेशा बदलते रहते हैं. तो मैंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार कभी नहीं बदलते वो कल भी जेडीयू में थे आज भी जेडीयू में हैं, विपक्ष बदलता रहता है तो गठबंधन बदलता है"- देवेश चंद्र ठाकुर, संभावित उम्मीदवार, जेडीयू
'देवेश चंद्र ने समाज के हर तबके की ममद की':वहीं मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता व जदयू के राज्य परिषद के सदस्य विमल शुक्ला ने कहा कि सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की भी मदद की है और आगे भी खड़े रहेंगे. मौके पर भाजपा नेता देवेंद्र शाह ने कहा कि देवेश बाबू ने कभी भी जाति पाति नहीं किया है. सभी को एक समान ही मदद किया है, देवेश बाबू के सांसद जाने पर सीतामढ़ी का विकास होगा.