ETV Bharat / state

'मुसलमान वोट नहीं करते' फिर भी मिला प्रमोशन, गुलाम रसूल बलियावी को नीतीश ने बनाया राष्ट्रीय महासचिव - GULAM RASOOL BALYAWI

ललन सिंह के बयान के बाद भी नीतीश कुमार का भरोसा मुसलमानों पर बना हुआ है. उन्होंने गुलाम रसूल बलियावी को प्रमोट किया है.

Gulam Rasool Balyawi
गुलाम रसूल बलियावी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 8:55 AM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने हाल में ही मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज मुख्यंमत्री नीतीश कुमार को वोट नहीं करते हैं. उनके बयान पर बिहार में बवाल मचा हुआ है. जनता दल यूनाइटेड के नेताओं के लिए सफाई देते नहीं बन रहा है लेकिन इन सब के बीच सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. उन्होंने पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है.

गुलाम रसूल बलियावी बने जेडीयू महासचिव: गुलाम रसूल बलियावी का कद पहले भी जनता दल यूनाइटेड में काफी बड़ा था, वह राष्ट्रीय महासचिव थे लेकिन नीतीश कुमार ने जब नई कमेटी का गठन किया तो उस समय बलियावी को कमेटी से बाहर कर दिया गया था. अब केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान के बाद उनको फिर से राष्ट्रीय महासचिव की बड़ी जिम्मेदारी दी है. महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी किया है, जिसमें गुलाम रसूल बलियावी को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त करने की जानकारी दी गई है.

Gulam Rasool Balyawi
गुलाम रसूल बलियावी बने जेडीयू महासचिव (ETV Bharat)

अल्पसंख्यक समाज को खुश करने की कोशिश!: असल में पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में ललन सिंह के बयान के बाद पार्टी के नेता असहज हैं. खासकर जो मुस्लिम नेता हैं, उनके लिए मुश्किलें बढ़ गईं हैं लेकिन अब नीतीश कुमार ने गुलाम रसूल बलियावी को बड़ी जिम्मेदारी देकर अल्पसंख्यक समाज के बीच एक मैसेज देने की कोशिश की है.

जेडीयू में रसूल बलियावी का बड़ा रसूख: गुलाम रसूल बलियावी पार्टी की ओर से राज्यसभा के सांसद और विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. वह पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाते रहे हैं. पश्चिम बंगाल के प्रभारी भी रह चुके हैं लेकिन लोकसभा चुनाव में पार्टी ने बलियाबी को एक तरह से साइड लाइन कर दिया था. वहीं अब एक बार फिर नीतीश कुमार ने उन पर भरोसा जताते हुए पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है.

Gulam Rasool Balyawi
सीएम नीतीश कुमार के साथ गुलाम रसूल बलियावी (ETV Bharat)

ललन सिंह ने क्या बोला था?: ललन सिंह ने जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि लालू-राबड़ी राज में मुसलमानों की स्थिति कैसी थी, सब लोग जानते हैं. वहीं आज तस्वीर बदल गई है. मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं लेकिन इसके बावजूद अल्पसंख्यक समाज नीतीश कुमार को वोट नहीं करते. जिस पार्टी को मुसलमान वोट करते हैं, उसने अल्पसंख्यकों के लिए कुछ भी नहीं किया.

ये भी पढ़ें:

'नीतीश को वोट नहीं देते अल्पसंख्यक', ललन सिंह के बयान पर सियासी हंगामा

'ललन सिंह ने ठीक कहा कि काम करने के बाद भी मुसलमान वोट नहीं देते', सपोर्ट में आई BJP

'उनकी कोई क्रेडिबिलिटी नहीं', मुसलमानों पर ललन सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव का जवाब

पटना: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने हाल में ही मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज मुख्यंमत्री नीतीश कुमार को वोट नहीं करते हैं. उनके बयान पर बिहार में बवाल मचा हुआ है. जनता दल यूनाइटेड के नेताओं के लिए सफाई देते नहीं बन रहा है लेकिन इन सब के बीच सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. उन्होंने पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है.

गुलाम रसूल बलियावी बने जेडीयू महासचिव: गुलाम रसूल बलियावी का कद पहले भी जनता दल यूनाइटेड में काफी बड़ा था, वह राष्ट्रीय महासचिव थे लेकिन नीतीश कुमार ने जब नई कमेटी का गठन किया तो उस समय बलियावी को कमेटी से बाहर कर दिया गया था. अब केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान के बाद उनको फिर से राष्ट्रीय महासचिव की बड़ी जिम्मेदारी दी है. महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी किया है, जिसमें गुलाम रसूल बलियावी को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त करने की जानकारी दी गई है.

Gulam Rasool Balyawi
गुलाम रसूल बलियावी बने जेडीयू महासचिव (ETV Bharat)

अल्पसंख्यक समाज को खुश करने की कोशिश!: असल में पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में ललन सिंह के बयान के बाद पार्टी के नेता असहज हैं. खासकर जो मुस्लिम नेता हैं, उनके लिए मुश्किलें बढ़ गईं हैं लेकिन अब नीतीश कुमार ने गुलाम रसूल बलियावी को बड़ी जिम्मेदारी देकर अल्पसंख्यक समाज के बीच एक मैसेज देने की कोशिश की है.

जेडीयू में रसूल बलियावी का बड़ा रसूख: गुलाम रसूल बलियावी पार्टी की ओर से राज्यसभा के सांसद और विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. वह पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाते रहे हैं. पश्चिम बंगाल के प्रभारी भी रह चुके हैं लेकिन लोकसभा चुनाव में पार्टी ने बलियाबी को एक तरह से साइड लाइन कर दिया था. वहीं अब एक बार फिर नीतीश कुमार ने उन पर भरोसा जताते हुए पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है.

Gulam Rasool Balyawi
सीएम नीतीश कुमार के साथ गुलाम रसूल बलियावी (ETV Bharat)

ललन सिंह ने क्या बोला था?: ललन सिंह ने जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि लालू-राबड़ी राज में मुसलमानों की स्थिति कैसी थी, सब लोग जानते हैं. वहीं आज तस्वीर बदल गई है. मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं लेकिन इसके बावजूद अल्पसंख्यक समाज नीतीश कुमार को वोट नहीं करते. जिस पार्टी को मुसलमान वोट करते हैं, उसने अल्पसंख्यकों के लिए कुछ भी नहीं किया.

ये भी पढ़ें:

'नीतीश को वोट नहीं देते अल्पसंख्यक', ललन सिंह के बयान पर सियासी हंगामा

'ललन सिंह ने ठीक कहा कि काम करने के बाद भी मुसलमान वोट नहीं देते', सपोर्ट में आई BJP

'उनकी कोई क्रेडिबिलिटी नहीं', मुसलमानों पर ललन सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव का जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.