ETV Bharat / state

रैगिंग को लेकर भिड़े इंजीनियरिंग स्टूडेंट, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, छात्रों पर लाठीचार्ज

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई. विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर भी हमला हुआ.

BHAGALPUR ENGINEERING COLLEGE
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में विवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 10:21 AM IST

Updated : Nov 26, 2024, 10:44 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में विवाद के कारण तनाव देखने को मिला है. सोमवार की देर रात रैगिंग को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों की शाम पांच बजे से ही सीनियर्स रैगिंग कर रहे थे. इसी दौरान हंगामा शुरू हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद विवाद सुलझाने पहुंचे प्राचार्य की गाड़ी को भी छात्रों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया लेकिन आक्रोशित छात्रों ने पुलिस पर भी ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया.

भागलपुर में पुलिस पर हमलाः इस घटना में पुलिस जवान के भी जख्मी होने की बात सामने आ रही है. हालांकि फौरन ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया. पुलिस ने भी सख्ती बरतते हुए छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में घायल छात्र सौरभ कुमार को इलाज के लिए मायागंज भेजा गया है. कुछ और भी छात्रों के भी घायल होने की सूचना है. इन छात्रों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

भागलपुर में क्षतिग्रस्त गाड़ी
भागलपुर में क्षतिग्रस्त गाड़ी (ETV Bharat)

कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दीलः मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी डॉ. के रामदास और डीएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रों और कॉलेज प्रशासन से बात की. सिटी एसपी ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने का निर्देश दिया. घटना की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि छात्रों के आक्रोशित गुट और कॉलेज प्रशासन से बात कर मामले को शांत करा लिया गया है.

प्राचार्य की गाड़ी के शीशे तोड़ेः पुलिस का कहना है कि छात्रों ने ही प्राचार्य की गाड़ी के शीशे तोड़े और उन पर हमला भी किया. बताया गया कि लाठीचार्ज के दौरान कई छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल भी टूटे हैं. इस मामले में इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान दर्ज नहीं कराया गया है.

भागलपुर में क्षतिग्रस्त गाड़ी
भागलपुर में क्षतिग्रस्त गाड़ी (ETV Bharat)

"घटना की जानकारी मिली है. छात्रों के आक्रोशित गुट और कॉलेज प्रशासन से बात कर मामला को शांत करा लिया गया. घटना की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." - के रामदास, सिटी एसपी

छात्रों ने पुलिस पर लगाया आरोपः हालांकि, एक पक्ष के छात्रों की ओर से आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट की, जिसमें वे घायल हो गए. साथ ही ये भी आरोप लगाया कि प्राचार्य की गाड़ी के शीशे पुलिस वालों ने तोड़ी है. सिविल इंजीनियरिंग के शिक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि वे प्राचार्य के साथ घर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उनसे वहां रात में होने वाली घटना का कारण पूछा और लाठी बरसाने लगे.

यह भी पढ़ेंः भागलपुर में दर्दनाक हादसा, घर में सो रहे दो बच्चों के साथ मां की जलकर मौत

भागलपुर: बिहार के भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में विवाद के कारण तनाव देखने को मिला है. सोमवार की देर रात रैगिंग को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों की शाम पांच बजे से ही सीनियर्स रैगिंग कर रहे थे. इसी दौरान हंगामा शुरू हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद विवाद सुलझाने पहुंचे प्राचार्य की गाड़ी को भी छात्रों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया लेकिन आक्रोशित छात्रों ने पुलिस पर भी ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया.

भागलपुर में पुलिस पर हमलाः इस घटना में पुलिस जवान के भी जख्मी होने की बात सामने आ रही है. हालांकि फौरन ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया. पुलिस ने भी सख्ती बरतते हुए छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में घायल छात्र सौरभ कुमार को इलाज के लिए मायागंज भेजा गया है. कुछ और भी छात्रों के भी घायल होने की सूचना है. इन छात्रों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

भागलपुर में क्षतिग्रस्त गाड़ी
भागलपुर में क्षतिग्रस्त गाड़ी (ETV Bharat)

कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दीलः मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी डॉ. के रामदास और डीएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रों और कॉलेज प्रशासन से बात की. सिटी एसपी ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने का निर्देश दिया. घटना की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि छात्रों के आक्रोशित गुट और कॉलेज प्रशासन से बात कर मामले को शांत करा लिया गया है.

प्राचार्य की गाड़ी के शीशे तोड़ेः पुलिस का कहना है कि छात्रों ने ही प्राचार्य की गाड़ी के शीशे तोड़े और उन पर हमला भी किया. बताया गया कि लाठीचार्ज के दौरान कई छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल भी टूटे हैं. इस मामले में इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान दर्ज नहीं कराया गया है.

भागलपुर में क्षतिग्रस्त गाड़ी
भागलपुर में क्षतिग्रस्त गाड़ी (ETV Bharat)

"घटना की जानकारी मिली है. छात्रों के आक्रोशित गुट और कॉलेज प्रशासन से बात कर मामला को शांत करा लिया गया. घटना की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." - के रामदास, सिटी एसपी

छात्रों ने पुलिस पर लगाया आरोपः हालांकि, एक पक्ष के छात्रों की ओर से आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट की, जिसमें वे घायल हो गए. साथ ही ये भी आरोप लगाया कि प्राचार्य की गाड़ी के शीशे पुलिस वालों ने तोड़ी है. सिविल इंजीनियरिंग के शिक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि वे प्राचार्य के साथ घर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उनसे वहां रात में होने वाली घटना का कारण पूछा और लाठी बरसाने लगे.

यह भी पढ़ेंः भागलपुर में दर्दनाक हादसा, घर में सो रहे दो बच्चों के साथ मां की जलकर मौत

Last Updated : Nov 26, 2024, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.