ETV Bharat / state

सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा, आरक्षण को लेकर तेजस्वी के बयान पर NDA का ऐतराज - BIHAR ASSEMBLY WINTER SESSION

आज बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. शराबबंदी और वक्फ संशोधन विधेयक पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं.

Bihar Assembly Winter Session
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 8:04 AM IST

Updated : Nov 26, 2024, 1:23 PM IST

पटना: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सभी विधायकों को संविधान दिवस शुभकामना दी. उसके बाद तरारी से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली. वहीं हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जैसे ही आगे बढ़ी तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्य स्थगन प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा कराने की मांग की लेकिन अध्यक्ष ने प्रश्न काल के बाद इसे उठाने का सुझाव दिया.

ई-शिक्षा ऐप आरजेडी विधायक ने पूछा सवाल: प्रश्न काल के दौरान आरजेडी विधायक मुकेश कुमार यादव ने पूछा विद्यालयों में ई-शिक्षा ऐप पर उपस्थिति दर्ज करना है लेकिन कई तरह की कठिनाई सामने आ रही है. रविवार को होली डे अंकित रहता है लेकिन उर्दू विद्यालय में पठन-पाठन होता है. इस पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि एप को ठीक किया जा रहा है, केवल 6 फीसदी ही गड़बड़ ठीक नहीं होने तक वेतन नहीं काटने का निर्देश दिया गया है.

विपक्ष ने शराब पर सरकार को घेरा: आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद ने जहरीली शराब से मौत का मामला उठाया. जिसका जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2016 से अब तक 156 लोगों की मौत हुई है. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ये तो केवल तीन जिले के आंकड़े हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए की शराब बिहार में कहां से और कैसे आ रही है और बड़े लोगों पर क्या कार्रवाई हुई है? जवाब देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि समीक्षा कराकर यदि कोई त्रुटि होगी तो हम सुधार लेंगे.

"कानून का राज है. कोई भी शराब के कारोबारी नहीं बचेंगे. चाहे बिहार के हो या बिहार के बाहर के, विदेश में ही क्यों न हो, सब पर कार्रवाई होगी. बिहार विधानसभा के सभी सदस्यों ने शराबबंदी के समर्थन में शपथ लिया था कि शराब नहीं पियेंगे और ना ही धंधा करने देंगे लेकिन विपक्ष के लोग आरोप तो लगाते हैं मगर किसी तरह की जानकारी शराब बेचने की नहीं देते थे. हम समीक्षा करेंगे और कार्रवाई भी करेंगे."- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

प्रश्नकाल में इन विभागों से सवाल: आज प्रश्न काल में आज शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग अनुमति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस एवं टेक्नोलॉजी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और खेल विभाग से संबंधित प्रश्न लिए जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे.

कई विधेयकों पर होगी चर्चा: प्रश्नकाल के बाद शून्य काल होगा और फिर ध्यानाकर्षण में भी सदस्यों की ओर से कई प्रश्न ले जाएंगे, जिसका सरकार जवाब देगी. वहीं, दूसरे हाफ में सरकार की तरफ से कई विधेयक भी सदन में लाए जाएंगे, जिस पर चर्चा के बाद सरकार सदन से पास कराएगी.

वक्फ विधेयक के विरोध में विपक्ष का हंगामा: शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्षी सदस्यों ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की थी और सरकार से विधानसभा से प्रस्ताव पास करने की मांग की थी. विपक्षी सदस्यों को सदन के अंदर पहले दिन बोलने का मौका नहीं मिला था.

सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष: वहीं, सरकार की ओर से द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया था तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन और कार्य मंत्रणा समिति के गठन के अलावे शोक प्रस्ताव ही पेश किया जा सकता था, लेकिन आज जब प्रश्न कल शुरू होगा तो विपक्षी सदस्य स्मार्ट मीटर, कानून व्यवस्था और वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक जैसे कई मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेरेंगे. ऐसे में सदन की कार्यवाही आज हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं.

ये भी पढ़ें: सम्राट चौधरी ने पेश किया 32506 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट, जानें किन योजनाओं पर कितनी राशि खर्च होगी

पटना: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सभी विधायकों को संविधान दिवस शुभकामना दी. उसके बाद तरारी से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली. वहीं हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जैसे ही आगे बढ़ी तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्य स्थगन प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा कराने की मांग की लेकिन अध्यक्ष ने प्रश्न काल के बाद इसे उठाने का सुझाव दिया.

ई-शिक्षा ऐप आरजेडी विधायक ने पूछा सवाल: प्रश्न काल के दौरान आरजेडी विधायक मुकेश कुमार यादव ने पूछा विद्यालयों में ई-शिक्षा ऐप पर उपस्थिति दर्ज करना है लेकिन कई तरह की कठिनाई सामने आ रही है. रविवार को होली डे अंकित रहता है लेकिन उर्दू विद्यालय में पठन-पाठन होता है. इस पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि एप को ठीक किया जा रहा है, केवल 6 फीसदी ही गड़बड़ ठीक नहीं होने तक वेतन नहीं काटने का निर्देश दिया गया है.

विपक्ष ने शराब पर सरकार को घेरा: आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद ने जहरीली शराब से मौत का मामला उठाया. जिसका जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2016 से अब तक 156 लोगों की मौत हुई है. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ये तो केवल तीन जिले के आंकड़े हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए की शराब बिहार में कहां से और कैसे आ रही है और बड़े लोगों पर क्या कार्रवाई हुई है? जवाब देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि समीक्षा कराकर यदि कोई त्रुटि होगी तो हम सुधार लेंगे.

"कानून का राज है. कोई भी शराब के कारोबारी नहीं बचेंगे. चाहे बिहार के हो या बिहार के बाहर के, विदेश में ही क्यों न हो, सब पर कार्रवाई होगी. बिहार विधानसभा के सभी सदस्यों ने शराबबंदी के समर्थन में शपथ लिया था कि शराब नहीं पियेंगे और ना ही धंधा करने देंगे लेकिन विपक्ष के लोग आरोप तो लगाते हैं मगर किसी तरह की जानकारी शराब बेचने की नहीं देते थे. हम समीक्षा करेंगे और कार्रवाई भी करेंगे."- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

प्रश्नकाल में इन विभागों से सवाल: आज प्रश्न काल में आज शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग अनुमति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस एवं टेक्नोलॉजी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और खेल विभाग से संबंधित प्रश्न लिए जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे.

कई विधेयकों पर होगी चर्चा: प्रश्नकाल के बाद शून्य काल होगा और फिर ध्यानाकर्षण में भी सदस्यों की ओर से कई प्रश्न ले जाएंगे, जिसका सरकार जवाब देगी. वहीं, दूसरे हाफ में सरकार की तरफ से कई विधेयक भी सदन में लाए जाएंगे, जिस पर चर्चा के बाद सरकार सदन से पास कराएगी.

वक्फ विधेयक के विरोध में विपक्ष का हंगामा: शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्षी सदस्यों ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की थी और सरकार से विधानसभा से प्रस्ताव पास करने की मांग की थी. विपक्षी सदस्यों को सदन के अंदर पहले दिन बोलने का मौका नहीं मिला था.

सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष: वहीं, सरकार की ओर से द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया था तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन और कार्य मंत्रणा समिति के गठन के अलावे शोक प्रस्ताव ही पेश किया जा सकता था, लेकिन आज जब प्रश्न कल शुरू होगा तो विपक्षी सदस्य स्मार्ट मीटर, कानून व्यवस्था और वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक जैसे कई मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेरेंगे. ऐसे में सदन की कार्यवाही आज हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं.

ये भी पढ़ें: सम्राट चौधरी ने पेश किया 32506 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट, जानें किन योजनाओं पर कितनी राशि खर्च होगी

Last Updated : Nov 26, 2024, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.