दुर्ग: भिलाई नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने शनिवार को राहुल गांधी से मुलाकात की. देवेंद्र यादव परिवार के साथ राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी उनके आदर्श हैं. देवेंद्र यादव ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति को खत्म करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं. देवेंद्र यादव के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे.
राहुल गांधी से मिले देवेंद्र यादव: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की शुक्रवार को रायपुर सेंट्रल जेल से रिहाई हुई है. कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव बलौदा बाजार आगजनी केस में आरोपी बनाए गए हैं. आगजनी केस में पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था. 7 महीने तक जेल में रहने के बाद उनकी रिहाई हुई है. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनको छोड़ा गया है.