छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी भिलाई आईआईटी का करेंगे शुभारंभ, छत्तीसगढ़ में बनेगी साइंस सिटी, प्रदेश में टेक्निकल एजुकेशन का होगा विस्तार - पीएम मोदी

technical education in Chhattisgarh विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की उड़ान तेज होने जा रही है. 20 फरवरी को पीएम मोदी दुर्ग में भिलाई आईआईटी का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही रायपुर में साइंस सिटी बनाने का फैसला साय सरकार ने किया है. science city will built in Chhattisgarh, Bhilai IIT inauguration

Bhilai IIT inauguration
छत्तीसगढ़ में बनेगी साइंस सिटी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2024, 6:14 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 7:26 AM IST

पीएम मोदी भिलाई आईआईटी का करेंगे शुभारंभ

रायपुर/दुर्ग: ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ लगातार आगे बढ़ रहा है. रायपुर में एनआईटी जैसी संस्था है. अब प्रदेश में आईआईटी का भी शुभारंभ होने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को भिलाई आईआईटी का शुभारंभ करने जा रहे हैं. पीएम मोदी वर्चुअली तरीके से भिलाई आईआईटी का लोकार्पण करेंगे और इसे देश को समर्पित करेंगे. इस बाबत मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने पहले ही भिलाई आईआईटी को एक पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है. शिक्षा विभाग के सचिव संजय मूर्ति ने पत्र लिखकर भिलाई आईआईटी के उद्घाटन की तारीख और पीएम के कार्यक्रम की जानकारी संस्थान को दी है.

आईआईटी भिलाई

भिलाई आईआईटी के बारे में जानिए: पीएम मोदी जिन संस्थानों को देश को समर्पित करेंगे उनमें IIT भिलाई, IIT आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम शामिल है. इसके अलावा भारतीय कौशल संस्थान आईआईएस कानपुर, देवप्रयाग और अगरत्तला केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की भी सौगात देश को पीएम देंगे. प्रधानमंत्री देश में तीन नए आईआईएम यानी आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का उद्घाटन करेंगे. भिलाई आईआईटी 358 एकड़ क्षेत्र में बनकर तैयार हुआ है और इसमें 2500 विद्यार्थियों को पढ़ाने की क्षमता है. इस कैंपस को बनने में कुल पांच साल से ज्यादा का वक्त लगा है. पीएम मोदी ने साल 2018 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भिलाई आईआईटी का भूमिपूजन किया था.

भिलाई आईआईटी

"भिलाई आईआईटी देश का 23वां आईआईटी है और इसकी खासियत यह है कि यह थ्री डी आईआईटी है. जिसे थर्ड जनरेशन आईआईटी भी कहते हैं.यहां डिपार्टमेंट डिसीप्लिन प्रोग्राम भी शुरू किए जा रहे हैं. इसके साथ साथ छोटे कोर्स, डिप्लोमा कोर्सेस और सर्टिफिकेट कोर्सेस की भी पढ़ाई यहां होगी. छत्तीसगढ़ के साथ साथ अन्य राज्यों के छात्र भी यहां मेरिट के आधार पर एडमिशन पा सकेंगे. भिलाई में आईआईटी के खुलने के बाद प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए नए अवसर भी खुले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जम्मू कश्मीर से आईआईटी भिलाई का ऑनलाइन उद्घाटन होगा. इसके साथ इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित आला नेता मौजूद रहेंगे": प्रोफेसर राजीव प्रकाश,डायरेक्टर, आईआईटी भिलाई

छत्तीसगढ़ में बनेगी साइंस सिटी: छत्तीसगढ़ में साइंस सिटी बनाने की तैयारी चल रही है. इसका ऐलान सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि"बच्चों की रूचि विज्ञान के प्रति बढ़े इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. खगोल विज्ञान को महत्व देने और बच्चों को जागरूक करने के लिए हमारी सरकार साइंस सिटी की स्थापना करने जा रही है.साइंस सिटी स्थापित होने से बच्चे सौर मंडल , आकाशगंगा बनाने वाले तारे और खगोलीय घटनाओं की जानकारी हासिल कर पाएंगे. इसके लिए छत्तीसगढ़ की सरकार ने 34 करोड़ 90 लाख रुपये का बजट सैंक्शन किया है. साइंस सिटी बनने से छत्तीसगढ़ में विज्ञान और टेक्निकल एजुकेशन का स्तर ऊंचा होगा.

20 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे IIT भिलाई का उद्घाटन
IIT भिलाई से टेक्नोलॉजी का गुरु मंत्र सीखेंगे रूसी छात्र
Insulin Delivery System : आईआईटी ने विकसित की नियंत्रित इंसुलिन-डिलीवरी प्रणाली, करोड़ों मरीजों को होगा लाभ
Last Updated : Feb 20, 2024, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details