छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में विधायकों के खर्च का ब्यौरा, जानिए विधानसभा पहुंचने किसने किया सबसे ज्यादा खर्च ? - विधायकों के खर्च का ब्यौरा

Details Of Expenditure Of MLAs छत्तीसगढ़ में नई सरकार बने लगभग ढाई महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है.चुनाव के बाद हर विधायक को चुनाव में किए गए खर्च का ब्यौरा देना होता है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में भी सभी विधायकों ने अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा दिया है. जिसे एडीआर ने जारी किया है.

Details of expenditure of MLAs
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में विधायकों के खर्च का ब्यौरा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2024, 4:10 PM IST

रायपुर :एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने छत्तीसगढ़ के 90 में से 88 विधायकों का चुनावी खर्च का ब्यौरा जारी किया है.जिसमें ये बात सामने आई है कि हर विधानसभा में औसतन 27.11 लाख रुपए का खर्च किया गया है. तो तय की गई लिमिट का 68 फीसदी है. आपको बता दें कि प्रत्याशियों के लिए खर्च की लिमिट 40 लाख रुपए तय की गई थी.

पार्टी का औसत खर्च :एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 10 विधायकों ने तय लिमिट से 50 फीसदी कम राशि खर्च की है.बीजेपी का 53 विधानसभा में औसत खर्च 28.48 लाख रुपए है. वहीं कांग्रेस का 34 विधानसभाओं में औसत खर्च 25.34 लाख रुपए हैं.

किस विधायक ने खर्च की सबसे ज्यादा रकम : एडीआर की रिपोर्ट में माने तो खर्च करने के मामले में बालोद की कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया सबसे आगे रहीं. अनिला भेड़िया ने डौंडीलोहारा विधानसभा में चुनावी कैंपेन में 38 लाख 59 हजार 871 रुपए खर्च किए. जो तय की गई लिमिट का 96 फीसदी है.इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बेमेतरा के बीजेपी विधायक दीपेश साहू हैं.जिन्होंने 37 लाख 97 हजार 895 रुपए खर्च किया.जो तय लिमिट का 95 फीसदी है. वहीं तीसरे नंबर पर बेमेतरा के नवागढ़ विधायक दयालदाल बघेल हैं.जिन्होंने 36 लाख 97 हजार 895 रुपए खर्च किए हैं.

कौन रहा खर्च के मामले में पीछे : वहीं सबसे कम खर्च का रिकॉर्ड भी कांग्रेस विधायक के ही नाम है. चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने जो खर्च का ब्यौरा दिया वो चौंकाने वाला था. रामकुमार यादव ने अपने चुनाव कैंपेन में सबसे कम खर्च किया है. रामकुमार यादव ने चंद्रपुर विधानसभा के चुनाव कैंपेन में सबसे कम 2 लाख 65 हजार 764 रुपए खर्च किए हैं.जो तय लिमिट का 7 फीसदी है.दूसरे नंबर पर शेषराज हरबंश हैं,जिन्होंने पामगढ़ विधानसभा में 12 लाख 42 हजार 874 रुपए खर्च किए हैं.वहीं तीसरे नंबर पर भाटापारा विधायक इंद्रकुमार साव हैं.जिन्होंने अपने चुनाव कैंपेन में 12 लाख 44 हजार 584 रुपए खर्चे हैं.

छत्तीसगढ़ का पहला IIT भिलाई के स्थायी परिसर का वर्चुअल लोकार्पण, जम्मू से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के 11वें दिन डीएमएफ काम में "परसेंट" पर नोंक झोंक
छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन और परिवहन पर कसेगा शिकंजा,पीएम आवास के लिए मिलेगी मुफ्त रेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details