मुंगेर:19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के चुनाव को लेकर बिहार के जमुई लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के प्रचार के लिए डिप्टी सीएम मुंगेर के टेटिया बम्बर प्रखंड के धौरी पंचायत के हाथीनाथ मैदान पहुंचे. जहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू और तेजस्वी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह लोग सनातन विरोधी हैं. चारा घोटाला के दोषी सावन में मटन बनाकर राहुल गांधी को खिलते हैं तो नवरात्र में हैलीकॉप्टर में बैठ तेजस्वी मछली खाकर सनातन विरोधी होने का सबूत देते हैं.
सम्राट चौधरी ने लालू-तेजस्वी पर कसा तंज:डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाया है. बीते वर्ष जब रूस और यूक्रेन में युद्ध प्रारंभ हुआ तो भारत के हजारों बच्चे वहां फंसे थे, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने फौरन दोनों देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात की और बच्चों को बाहर निकाला. विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है और जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है उन्होंने जो वादा किया उसको पूरा किया और जो वादा करेंगे उसे पूरा करेंगे.
"यह लोग सनातन विरोधी हैं. चारा घोटाला के दोषी सावन में मटन बनाकर राहुल गांधी को खिलते हैं तो नवरात्र में हेलीकॉप्टर में बैठ तेजस्वी मछली खाकर सनातन विरोधी होने का सबूत देते हैं."-डिप्टी सीएम,सम्राट चौधरी
दुनिया में बज रहा भारत का डंका:वहीं लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा की आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया में भारत का डंका बज रहा है.अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. जिसके लिए हम सबों को मोदी के हाथों को मजबूत करना है. इन 10 वर्षों में एक सांसद रहते हुए काफी कार्य किए गए एवं किए जा रहे हैं. पहले आपको एक सांसद था. इस बार अरुण भारती को जिताईये आपके लिए अरुण भारती के साथ मैं भी लगा रहूंगा.