बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से पटना पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कहा- चुनाव की घोषणा होते ही NDA की सीटों का होगा बंटवारा - Deputy CM Samrat Chaudhary

Deputy CM Samrat Chaudhary: दिल्ली से पटना लौटे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए में सीट शेयरिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग हो जाएगी. यह निर्णय सभी दलों के सहयोग से होगा.

Deputy CM Samrat Chaudhary
दिल्ली से पटना पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 8:22 PM IST

पटना: बिहार के एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर लगातार भाजपा के बड़े नेताओं की बैठक जारी है. इस बीच सबसे बड़ा पेंच चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच फंसा हुआ है. दोनों ही हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसको लेकर एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर परेशानी बढ़ गई है.

पशुपति पारस से मिले BJP नेता:मिली जानकारी के अनुसार, आज भी बिहार बीजेपी के नेताओं ने केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से मुलाकात की. वहीं, आज दिल्ली से पटना लौटे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. घोषणा होने के ठीक बाद एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग हो जाएगी. ये सभी दलों के सहयोग से होगा.

'CAA सबसे अच्छा कानून' :पटना आते ही सम्राट चौधरी ने साफ-साफ कहा कि एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कहीं भी किसी भी तरह की समस्या नहीं है. वहीं, CAA को उन्होंने सबसे अच्छा कानून बताया और कहा कि इसमें किसी की नागरिकता खत्म नहीं होने वाली बात नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कानून इसीलिए लाया है कि जो लोग पाकिस्तान, बांग्लादेश, और अफगानिस्तान से भारत में आकर रह रहे हैं उन्हें नागरिकता दी जाए.

चिराग और पारस के बीच 'हाजीपुर की जंग' जारी: बता दें कि हाजीपुर सीट को लेकर चाचा भतीजा के बीच विवाद किसी से छिपा नहीं है. चिराग पासवान लगातार कहते रहे हैं कि हाजीपुर सीट पर उनकी दावेदारी है तो वहीं किसी कीमत पर पशुपति पारस हाजीपुर सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. वहीं, बीजेपी के नेता कह रहे हैं एनडीए में सीट बंटवारा कोई समस्या नहीं है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि चाचा भतीजा के बीच जो विवाद है उसे सही समय पर सुलझा लिया जाएगा.

इसे भी पढ़े- हाजीपुर सहित 6 सीटों पर LJPR ने ठोका दावा, NDA के साथ बने रहेंगे 'मोदी के हनुमान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details