राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मेंटली रिटायर्ड व्यक्ति से की पूर्ववर्ती सरकार की तुलना, जानिए पूरी घटना - शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित बालिका शिक्षा प्रोत्साहन और पाठ्य पुस्तक मण्डल स्वर्ण जयंती समारोह में डिप्टी सीएम दीया कुमारी और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने महिला सुरक्षा को लेकर पूर्ववर्ती सरकार को घेरा. वहीं, शिक्षा मंत्री ने भी कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष किए.

Deputy CM Diya Kumari
Deputy CM Diya Kumari

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 10:41 PM IST

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम

जयपुर.पिछले 5 साल में राजस्थान का सिर नीचा हुआ है, राजस्थान शर्मसार हुआ है. पूर्ववर्ती सरकार के समय महिला सुरक्षा, बालिका सुरक्षा एक बड़ी समस्या बन गई थी. ये कहना है प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का. दरअसल, उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित बालिका शिक्षा प्रोत्साहन और पाठ्य पुस्तक मण्डल स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कहीं. वहीं, इस दौरान मौजूद रहे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विद्यालयों में सरस्वती माता का चित्र और मूर्ति लगाए जाने पर सवाल पूछने पर कांग्रेस की तुलना मेंटली रिटायर्ड व्यक्ति से की.

सुरक्षा के मद्देनजर हर जगह सीसीटीवी लगाए जाएंगे : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कार्यक्रम में प्रतिभावान बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान दिए. वहीं, स्टेट ओपन स्कूल के मोबाइल एप और ई-कंटेंट की शुरुआत की. साथ ही राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के सॉफ्टवेयर, निर्देशिका और छठी कक्षा के लिए इंग्लिश ग्रामर की पुस्तक का भी विमोचन किया. इस दौरान दीया कुमारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और बालिकाओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अब हर पब्लिक प्लेस, स्कूल और छात्रावास में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. उनकी मॉनिटरिंग की जाएगी. उन्होंने नई शिक्षा नीति और राज्य सरकार की बजट घोषणाओं को भी दोहराया.

पढ़ें. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- अब स्कूल टाइम में धार्मिक सहभागिता के नाम पर नहीं मिलेगी छुट्टी, अगर कोई गया तो उसकी खैर नहीं

दुराचार करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा : वहीं, इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बीते वर्षों में बहन और बेटियों के साथ बलात्कार, अनाचार, दुराचार करने वालों की सूची बनाएं. इसके बाद उनकी संपत्तियों की पहचान करें, अवैध पाए जाने वाली संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा. इसे किसी भी कीमत पर कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने स्कूलों में एक चिट्ठी भेजकर पूछा था कि आप स्कूल में सरस्वती माता की मूर्ति किसके आदेश पर लगा रहे हैं. विद्यालयों में ये पूछने की बात है? ऐसा तो मेंटल रिटायर्ड व्यक्ति भी नहीं पूछता. हम सब लोग विद्यादायिनी सरस्वती माता के चरणों में बैठकर शिक्षा ग्रहण करते हैं तो उनको सम्मान देना ही होगा. उनकी वंदना करनी ही होगी.

इस दौरान राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल और राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के कार्यों में कंप्यूटरीकरण और तकनीकी नवाचार से सेवाओं के एक डिजिटल युग की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में शिक्षा सचिव नवीन जैन, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त अविचल चतुर्वेदी और माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी भी मौजूद रहे. इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बालिका शिक्षा का सोशल मैसेज भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details