पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि वह भारत में कहीं से भी चुनाव लड़े उनको जनता का समर्थन नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि जिस इंडिया गठबंधन ने उनको प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर लाया था, उनको अब कहीं समर्थन नहीं मिल रहा है. यह विपक्ष के नेता के तौर पर भी कुछ नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि वह पूरी तरीके से चुनाव हारेंगे और राहुल गांधी को जनता ने रिजेक्ट कर दिया हैं.
राजद के लोग दलित विरोधी: इधर, तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि राजद के लोग दलित विरोधी है. उनके पास बोलने को कुछ नहीं है. उनके शासनकाल में दलितों के साथ क्या नहीं हुआ यह हर कोई जानता है. उनके शासन काल में बच्चों के साथ बलात्कार हुआ, लेकिन आज तक एक शब्द उनके मुंह से नहीं निकाला. मैं वही विजय सिंह हूं जो लगातार इस पूरे मामले का विरोध करता रहा. उन्होंने कहा कि यह लोग सामंती प्रथम को लाना चाहते हैं क्योंकि यह चार्टर विमान में अपना बर्थडे मनाते हैं और केक खाते हैं.
तेजस्वी कुछ भी बयानबाजी कर रहे:वहीं, उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ से कुछ बयान बाजी कर रहे हैं. कभी कह रहे हैं कि संविधान खतरे में है, तो कभी कह रहे कि आरक्षण खतरे में है. लेकिन जनता जानती है कि संविधान को खतरा इन्ही भ्रष्टाचारियों से हैं जो एक जुट होकर संविधान को खतरे में डाल रहे हैं. साथ ही आरक्षण को भी खतरा में डालने का कोशिश कर रहे हैं.