राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिछली सरकार ने युवाओं और किसानों के साथ धोखा किया- प्रेमचंद बेरवा - PREM CHAND BAIRWA IN AJMER

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली गहलोत सरकार ने युवाओं और किसानों को धोखा दिया था.

प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस पर निशाना साधा
प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस पर निशाना साधा (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 4:23 PM IST

अजमेर: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का सपना देखा है और उस सपने को साकार करने के लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इसी दिशा में राजस्थान भी विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है. उपमुख्यमंत्री ने यह बात शनिवार को पुष्कर में कही, जहां उन्होंने राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन के 16वें वार्षिक प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. बैरवा ने अधिवेशन के दौरान फेडरेशन द्वारा रखी गई कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार सभी विभागों के कर्मचारियों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है और उनकी मांगों का जल्द निपटारा किया जाएगा.

भजनलाल सरकार का पहला वर्ष शानदार :उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए पहले ही वर्ष में शानदार बजट प्रस्तुत किया है और इसे धरातल पर भी उतारा है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली गहलोत सरकार ने युवाओं और किसानों को धोखा दिया था. इसके विपरीत भजनलाल सरकार रोजगार सृजन और किसानों को संबल देने के लिए योजनाएं लागू कर रही है.

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (ETV Bharat Ajmer)

इसे भी पढ़ें-उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का बयान, बोले- किरोड़ी मीणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता, हम मिलकर काम करते हैं

'राइजिंग राजस्थान समिट' से विकास को बल :उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 'राइजिंग राजस्थान समिट' के माध्यम से राज्य में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं. इसके अलावा, निवेशकों के लिए सरकार ने अलग से विभाग बनाया है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो. निवेशकों की समस्याएं दूर होंगी तो राज्य में उद्योग स्थापित होंगे और राजस्थान अग्रणी प्रदेश बनेगा.

तीर्थ नगरी पुष्कर में बसों का ठहराव :पुष्कर में रोडवेज बस स्टैंड होने के बावजूद वहां बसों के नहीं रुकने पर सवाल पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री बैरवा ने भरोसा दिलाया कि इस समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से बातचीत कर तीर्थ नगरी में बसों का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भजनलाल सरकार हर वर्ग और समुदाय के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है. 'सबका साथ, सबका विश्वास' के साथ राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details