अजमेर: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का सपना देखा है और उस सपने को साकार करने के लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इसी दिशा में राजस्थान भी विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है. उपमुख्यमंत्री ने यह बात शनिवार को पुष्कर में कही, जहां उन्होंने राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन के 16वें वार्षिक प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. बैरवा ने अधिवेशन के दौरान फेडरेशन द्वारा रखी गई कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार सभी विभागों के कर्मचारियों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है और उनकी मांगों का जल्द निपटारा किया जाएगा.
भजनलाल सरकार का पहला वर्ष शानदार :उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए पहले ही वर्ष में शानदार बजट प्रस्तुत किया है और इसे धरातल पर भी उतारा है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली गहलोत सरकार ने युवाओं और किसानों को धोखा दिया था. इसके विपरीत भजनलाल सरकार रोजगार सृजन और किसानों को संबल देने के लिए योजनाएं लागू कर रही है.