जयपुर: जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे संख्या 48 पर दूदू के समीप सावरदा पुलिया के पास LPG का खाली टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. अचानक तेज आवाज के साथ टैंकर पलटते ही लोगों को भांकरोटा गैस हादसे की याद आ गई और लोगों में खलबली मच गई. हादसे में टैंकर चालक को हल्की चोट आई है, जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया. गनीमत रही कि टैंकर में LPG गैस भरी हुई नहीं थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना पर मोखमपुरा थाना पुलिस और नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम भी पहुंची और घटना का जायजा लिया.
मोखमपुरा थानाधिकारी संजय ने बताया कि टैंकर चालक के अनुसार LPG का खाली टैंकर कांडला जा रहा था. अचानक सावरदा पुलिया के पास पहुंचने पर अन्य वाहन ने टैंकर की साइड दबा दी और टैंकर अनियंत्रित हो गया और हाइवे किनारे पलट गया. सूचना पर पुलिस थानाधिकारी संजय भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने क्रेन की सहायता से टैंकर को साइड में करवाया और नेशनल हाईवे का मार्ग दुरुस्त करवाया.
पढ़ें: अजमेर के किशनगढ़ में अनियंत्रित होकर पलटा टैंकर, लगी भीषण आग
कुछ ही दूर खड़े थे गैस से भरे टैंकर: नेशनल हाईवे पर अचानक हुए हादसे के बाद मौजूद लोगों ने बताया कि हाईवे पर पलटा गैस का टैंकर खाली था. पास ही में 100 मीटर दूर गैस से भरे हुए तीन-चार टैंकर और खड़े थे, यदि टैंकर में गैस होती और लीकेज हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं लोगों को हाल ही में भांकरोटा में हुए गैस हादसे की याद ताजा हो गई और लोगों में खलबली मच गई.