ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में 4 माह से फरार अफीम डोडा चूरा सप्लायर गिरफ्तार - OPIUM POWDER SUPPLIER ARRESTED

भीलवाड़ा पुलिस ने चार माह से फरार अफीम डोडा चूरा सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तीन अन्य पुलिस थानों में भी वांछित है .

Opium  powder supplier arrested
फरार अफीम डोडा चूरा सप्लायर गिरफ्तार (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 3:06 PM IST

भीलवाड़ा: जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए चार माह से फरार अफीम डोडा चूरा सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तीन अन्य पुलिस थानों में भी वांछित है. इस मामले में मुख्य आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका है.

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं. इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन के निर्देशन और भीलवाड़ा सीओ सदर श्याम सुंदर बिश्नोई के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया. हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर व डीएसटी टीम ने चार माह से फरार डोडा चूरा सप्लायर चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र धाकड़ को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: भीलवाड़ा में पुलिस ने पिकअप से 46 लाख रुपए का अफीम डोडाचूरा किया जब्त

ये था मामला: उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी द्वारा गश्त के दौरान एक संदिग्ध कार मिली. कार को चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र के कैलाश जाट फरार चल रहा था. यहां पुलिस ने कार को रोक कर तलाशी ली तो कार चालक कैलाश जाट के कब्जे से 76 किलो 490 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया. इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके इसकी जांच हमीरगढ़ थाना पुलिस को सौंपी. अनुसंधान के दौरान पकड़े गए आरोपी कैलाश ने बताया कि उसने यह अफीम डोडा चूरा चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र धाकड़ से लिया है. इस पर धर्मेंद्र धाकड़ को ​गिरफ्तार किया गया. धर्मेंद्र जिले के बड़लियास और गुलाबपुरा थाना पुलिस के साथ ही जोधपुर जिले के पीपाड़ थाना क्षेत्र का भी वांछित है.

भीलवाड़ा: जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए चार माह से फरार अफीम डोडा चूरा सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तीन अन्य पुलिस थानों में भी वांछित है. इस मामले में मुख्य आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका है.

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं. इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन के निर्देशन और भीलवाड़ा सीओ सदर श्याम सुंदर बिश्नोई के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया. हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर व डीएसटी टीम ने चार माह से फरार डोडा चूरा सप्लायर चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र धाकड़ को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: भीलवाड़ा में पुलिस ने पिकअप से 46 लाख रुपए का अफीम डोडाचूरा किया जब्त

ये था मामला: उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी द्वारा गश्त के दौरान एक संदिग्ध कार मिली. कार को चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र के कैलाश जाट फरार चल रहा था. यहां पुलिस ने कार को रोक कर तलाशी ली तो कार चालक कैलाश जाट के कब्जे से 76 किलो 490 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया. इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके इसकी जांच हमीरगढ़ थाना पुलिस को सौंपी. अनुसंधान के दौरान पकड़े गए आरोपी कैलाश ने बताया कि उसने यह अफीम डोडा चूरा चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र धाकड़ से लिया है. इस पर धर्मेंद्र धाकड़ को ​गिरफ्तार किया गया. धर्मेंद्र जिले के बड़लियास और गुलाबपुरा थाना पुलिस के साथ ही जोधपुर जिले के पीपाड़ थाना क्षेत्र का भी वांछित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.