दौसा : राज्य सरकार ने बीती रात आईपीएस तबादला सूची जारी की है. इस लिस्ट में दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का भी तबादला हो गया है. तबादले के बाद अब एसपी रंजिता शर्मा की जगह उनके पति सागर राणा को दौसा एसपी पद की कमान सौंपी गई है. वहीं, आईपीएस रंजिता शर्मा को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर किया गया है.
बता दें कि गत वर्ष 22 फरवरी को आईपीएस रंजिता शर्मा को दौसा पुलिस अधीक्षक पद की कमान सौंपी गई थी. इस दौरान उन्होंने जिले में साइबर क्राइम, अवैध नशे के कारोबार सहित अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कई ऑपरेशन चलाए थे. बीती रात जो IPS अधिकारियों की तबादला सूची आई है, इस सूची में दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा की जगह उनके पति सागर राणा को दौसा पुलिस का कप्तान बनाया गया है.
इसे भी पढे़ं. राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 113 RAS, 53 IAS और 24 IPS के तबादले
2019 बैच के आईपीएस हैं सागर राणा : दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा और उनके पति सागर राणा 2019 बैच के आईपीएस हैं. रंजीता शर्मा को पहली बार कोटपूतली एसपी लगाया गया था और उनके पति सागर राणा को सांचौर पुलिस की कमान दी गई थी. अब आईपीएस सागर राणा की पत्नी का दौसा पुलिस अधीक्षक पद से तबादला होने के बाद रंजीता शर्मा के पति आईपीएस सागर राणा को दौसा पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया गया है. इसी कारण से बीते रात जारी हुई आईपीएस तबादला सूची में दोनों आईपीएस चर्चाओं में आ गए.
दौसा से 2 आईपीएस का हुआ तबादला : तबादला सूची में दौसा जिले से 2 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. लिस्ट में दूसरा नाम दौसा एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल का है. लोकेश सोनवाल पिछले दिनों ही पदोन्नत होकर आईपीएस बने हैं, जिन्हें अब जयपुर एसओजी एसपी पद पर लगाया गया है.