अंबाला: हरियाणा के अंबाला में आज मौसम की धुंध देखने को मिली, जिसके चलते विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई थी. ऐसे में सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही. हालांकि राहगीरों को धुंध के कारण काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. स्मॉग से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई. बता दें कि कल मंगलवार शाम को अंबाला का AQI 193 पहुंच गया था. आज से अंबाला में ठंड की भी शुरुआत हो गई है. धुंध पड़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि फसलों के लिए ये काफी लाभदायक है.
गर्मी से मिली राहत : सर्दी की पहली धुंध के पड़ते ही जनमानस की दिनचर्या में भी परिवर्तन देखने को मिला. आज सुबह धुंध पड़ने के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही. हालांकि ठंड की शुरुआत होने से कई महीनों से गर्मी झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली.