अंबाला:हरियाणा में लगातार पारा लुढ़क रहा है, बढ़ती ठिठुरन से आमजन परेशान हो गए हैं. साथ ही पशुओं पर भी बेरहम सर्दी सितम ढा रही है. ऐसे में मुसीबत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. अंबाला में भी शनिवार को घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो हो चुकी है. घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दी है. वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह और शाम के समय कोहरा अति घना रहता है.
अंबाला में शिमला से ज्यादा सर्दी: घने कोहरे के चलते चारों और धुंध की सफेद चादर बिछ गई है. लगातार पड़ रही धुंध और पश्चिम से चल रही बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से ठंड भी काफी बढ़ गई है. सैर करने आए लोगों का कहना है कि अंबाला में शिमला से भी ज्यादा सर्दी पड़ रही है. जाहिर है कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद हिमाचल में धूप खिली रहती है. दिन के समय खिली धूप से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल जाती है. लेकिन मैदानी इलाकों में लगातार घने कोहरे की वजह से तापमान में गिरावट के चलते लोगों को पूरा दिन कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ता है.
विजिबिलिटी जीरो: अंबाला में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. शनिवार सुबह सात बजे के बाद घना कोहरा छा गया. मानो चारों ओर धुंध की सफेद चादर बिछ गई हो. कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो हो गई है, जिसके चलते वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों चाय की दुकानों पर गजब की भीड़ देखी जा रही है. सर्दी से राहत के लिए लोगों को चाय की चुस्की के साथ अलाव का सहारा लेते भी देखा गया. बता दें कि शुक्रवार रात अंबाला में पारा 7 डिग्री तक लुढ़क गया और शनिवार सुबह 11 बजे तक 12 डिग्री दर्ज किया गया है.