भीलवाड़ा.गुजरात के राजकोट से भाजपा प्रत्याशी परषोत्तम रुपाला के राजपूत समाज को लेकर दिए कथित बयान का देशभर में विरोध हो रहा है. उनके बयान के विरोध में सोमवार को भीलवाड़ा में समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा को मतदान नहीं करने की शपथ भी ली गई. इसी प्रकार श्री राजपूत करणी सेना के नेतृत्व में सवाईमाधोपुर में भी रूपाला के खिलाफ प्रदर्शन हुए.
करणी सेना के जिलाध्यक्ष बबलूसिंह (ठुमिया) ने बताया कि शहर के पांसल चौराहा के महाराणा प्रताप प्रतिमा पर राजपूत समाज के लोग एकत्र हुए और परषोत्तम रुपाला के विरोध में प्रदर्शन किया. रुपाला का पुतला दहन भी किया. इस दौरान लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने की शपथ ली गई.
पढ़ें:रुपाला के टिकट के विरोध में उतरा राजपूत समाज, चित्तौड़गढ़ में समाज का प्रदर्शन, कही ये बड़ी बात
बबलू सिंह ने कहा कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ हो रही है. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में पूर्व विधायक ने हमें यहां पर अष्टधातु की महाराणा प्रताप की मूर्ति का आश्वासन दिया था, लेकिन वह वादा भी आजतक पूरा नहीं हुआ. अब हम गुजरात के भाजपा नेता रुपाला के बयान की निंदा करते हुए भाजपा को वोट नहीं देने की अपील राजपूत समाज से कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी इस मुद्दे को लेकर राजस्थान के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है. रूपाला के बयान को लेकर राजस्थान के चित्तौड़गढ़, अजमेर सहित कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं.
सवाईमाधोपुर में भी प्रदर्शन:गुजरात के परशोत्तम रुपाला के खिलाफ सवाई माधोपुर में भी श्री राजपूत करणी सेना के कार्यक्रताओं ने हम्मीर सर्किल पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और रुपाला का पुतला फूंका. श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सिंह खिजुरी ने बताया कि राजकोट गुजरात से पशुधन मंत्री परुषोत्तम रूपाला ने लोगों को लुभाने के लिए राजपूत समाज की महिलाओं को लेकर गलत टिप्पणी की है, जो बिल्कुल गलत है. इसे लेकर राजपूत समाज में आक्रोश है. राजपूत समाज के लोगों ने मांग की है कि रूपाला का टिकट काट कर बहिष्कार किया जाए. खिजूरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसा नहीं करती है तो पूरे देश का राजपूत समाज भारतीय जनता पार्टी को बायकॉट करेगा.