फतेहपुर (सीकर) : प्रदेश में ठंड का असर अब बढ़ने लगा है और दिसंबर के आखिर तक इसमें और इजाफा होने की संभावना है. सीकर के फतेहपुर में मौसम का मिजाज बुधवार को भी बदला रहा. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार मंगलवार को सुबह का तापमान 9 डिग्री था, जबकि बुधवार को 2.5 डिग्री की गिरावट के साथ 6.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी विजिबिलिटी 40 मीटर से अधिक नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार, 24, 27 और 28 दिसंबर को दो विक्षोभ के सक्रिय होने से इन दिनों कई क्षेत्रों में कोहरा, मावठ और शीतलहर की संभावना है. कोहरे और शीतलहर के साथ कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में चक्रवात के कारण नमी बढ़ने से जनवरी में मौसम में बदलाव का अनुमान मौशम विभाग ने जताया है.
इसे भी पढ़ें- माउंट आबू में टेम्परेचर का टॉर्चर, ठंडी हवाओं ने ठिठुराया, कई जगह जमीं ओस की बूंदें
मावठ से फसलों को फायदा होगा : कृषि विशेषज्ञों के अनुसार दिसंबर में किसानों द्वारा फसलों की पहली सिंचाई कर दी जाती है. यदि इस समय कोहरा और मावठ की स्थिति बनती है तो वायुमंडल में जमीन से नाइट्रोजन फसलों को मिलने लगेगी, जिससे किसानों को फसलों में यूरिया का कम उपयोग करना पड़ेगा. इसके परिणामस्वरूप, फसलों की प्रारंभिक अवस्था में ही अच्छी बढ़वार होगी और पैदावार भी अधिक रहेगी.
वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है. शीत लहर के साथ कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. सर्दी और गलन से लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है. वायरल बुखार एवं निमोनिया के पेशेंट की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने से कामकाज भी ठप हो रहे हैं. दोपहर को धूप निकलने के बाद बाजारों में आवाजाही होती है. सड़क मार्गों पर भी आवागमन की रफ्तार काफी कम देखी जा रही है। लोग अधिकांश घरों में बंद रह रहे हैं। ऊनी कपड़ों में पैक होकर घरों से बाहर निकल रहे हैं.