कोटा : क्रिसमस और शीतकालीन अवकाश को देखते हुए ट्रेनों में भारी वेटिंग का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इसी के चलते रेलवे ने दिल्ली से दक्षिण भारत के केरल के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से केरल के तिरुवनंतपुरम के लिए 28 दिसम्बर को चलेगी. यह ट्रेन आने व जाने का एक-एक फेरा करेगी. ये पूरी तरह से ऐसी ट्रेन होगी, जिसमें थर्ड और सेकंड एसी के कोच लगाए गए हैं. फिलहाल इस ट्रेन में आने और जाने का कंफर्म टिकट मिल रहा है.
निजामुद्दीन स्टेशन से तिरुवनंतपुरम के लिए 04082 ट्रेन नंबर 28 दिसम्बर शनिवार को रात 7:20 पर रवाना होगी. करीब 5 घंटे का सफर करने के बाद देर रात 1:20 पर कोटा पहुंचेगी और यहां 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद 1:30 पर रवाना होगी. ट्रेन तीसरे दिन यानी सोमवार शाम 7:45 पर तिरुवनंतपुरम स्टेशन पर पहुंचेगी.
पढ़ें. रेलवे ने दी खुशखबरी! अमृतसर से मुंबई के बीच दिल्ली और कोटा होकर चलेगी विंटर स्पेशल ट्रेन
इसी तरह से वापसी में यह ट्रेन 04081 त्रिवेंद्रम सेंट्रल से सुबह 7:50 पर 31 दिसम्बर मंगलवार को रवाना होगी. यह 2 जनवरी बुधवार को रात 12:05 पर आएगी और 12:15 पर रवाना होगी. बुधवार को ही सुबह 6:45 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंच जाएगी. निजामुद्दीन से त्रिवेंद्रम का सफर 48 घंटे और 25 मिनट में करेगी, जबकि त्रिवेंद्रम से निजामुद्दीन का सफर करीब 46 घंटे 55 मिनट में पूरा होगा.
कोटा से होकर गुजरेगी ट्रेन : यह ट्रेन आते और जाते समय कोटा, रतलाम, वडोदरा, उधना, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलुन, रतनगिरी, कनकवली, थिविम, मडगांव, कारवार, कुमटा, मूकम्बिका, कुन्दपुरा, उडुपी, मंगलुरु, कासरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, शोरानूर, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन कोट्टायम तिरुवल्ला, चेन गन्नुर, कायांकुलम, कोल्लम व वर्कलासिवगिरि स्टेशन पर रुकेगी.